19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान में मूसलधार बारिश में 160 लोगों की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में मानसून की मूसलधार बारिश में कम से कम 160 लोगों की मौत हो गयी और 148 अन्य घायल हो गये. प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने के लिए सेना के जवानों को लगाया गया है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में आज हुयी. एक बैठक में देश में बारिश और बाढ […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में मानसून की मूसलधार बारिश में कम से कम 160 लोगों की मौत हो गयी और 148 अन्य घायल हो गये. प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने के लिए सेना के जवानों को लगाया गया है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में आज हुयी. एक बैठक में देश में बारिश और बाढ की स्थिति तथा जबरदस्त बारिश से जान-माल के नुकसान की समीक्षा की गयी. एक्सप्रेस न्यूज की आज की खबर के अनुसार मानसून की बारिश से पंजाब और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हालात बदतर हो गये हैं और मृतक संख्या बढकर कम से कम 160 पहुंच गयी है.

बारिश बुधवार को शुरु हुयी थी और देश के कई भागों में अभी भी बारिश जारी है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अध्यक्ष मेजर जनरल मुहम्मद सईद आलिम ने मौजूदा हालात के मद्देनजर जिला, प्रांत और राष्ट्रीय स्तर पर चलायी जा रही राहत गतिविधियों और उपायों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया. बारिश और बाढ की वजह से पंजाब, पीओके और गिलगिट-बालटिस्तान के इलाके प्रभावित हुए हैं. आलिम ने कहा कि लाहौर और रावलपिंडी संभागों में शहरी इलाके बाढग्रस्त हैं. चेनाब और झेलम नदी में बाढ आयी हुयी है वहीं खासतौर पर गुजरांवाला तथा रावलपिंडी में नहरें उफान पर हैं.

झेलम नदी और मंगला जलाशय में बाढ का स्तर बहुत अधिक है वहीं पंजाब में रासुल हैडवर्क्स बांध में पानी का स्तर मध्यम है. प्रधानमंत्री को सूचित किया गया कि पिछले 48 घंटे में पीओके के पालांदरी में 668 मिलीमीटर, इस्लामाबाद में 316 मिलीमीटर, रावलपिंडी में 440 मिलीमीटर, लाहौर में 350 मिलीमीटर वहीं सियालकोट में 316 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है जिससे पीओके और पूर्वोत्तर पंजाब में बाढ के हालात बन गये हैं. शरीफ ने निर्देश दिया कि तत्काल लोगों और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाना चाहिए वहीं आज रात तक सभी राष्ट्रीय राजमागोंर् को यातायात के लिए खोल दिया जाए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel