9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी जासूसी एजेंसी ने बनाया गूगल के जैसा खुफिया सर्च इंजन

वाशिंगटन: एक शीर्ष अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने फोन काल, ईमेल और इंटरनेट चैट समेत खरबों संचार रिकॉर्डों से सूचनाओं की खोजबीन करने के लिए ‘गूगल की तरह का’ अपना खुफिया सर्च इंजन बनाया है जिसका इस्तेमाल तकरीबन दो दर्जन सरकारी एजेंसियां करेंगी. हाल ही में शुरु वेबसाइट ‘द इंटरसेप्ट’ ने अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन […]

वाशिंगटन: एक शीर्ष अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने फोन काल, ईमेल और इंटरनेट चैट समेत खरबों संचार रिकॉर्डों से सूचनाओं की खोजबीन करने के लिए ‘गूगल की तरह का’ अपना खुफिया सर्च इंजन बनाया है जिसका इस्तेमाल तकरीबन दो दर्जन सरकारी एजेंसियां करेंगी. हाल ही में शुरु वेबसाइट ‘द इंटरसेप्ट’ ने अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन की ओर से लीक गोपनीय दस्तावेजों के आधार पर यह जानकारी दी है.

उसके अनुसार अमेरिका सरकार अपनी विभिन्न एजेंसियों के मार्फत 850 अरब से ज्यादा रेकार्ड इकट्ठी करती है और ‘गूगल की तरह का’ यह खुफिया सर्च इंजन उन रिकार्ड्स में से सूचनाएं बीनने के लिए अहम माना जाता है.यह सर्च इंजन नेशनल सिक्यूरिटी एजेंसी के हाल में रिटायर हुए निदेशक जनरल कीथ अलेक्जैंडर की सोच का नतीजा है. इंटरसेप्ट के अनुसार इस सर्च इंजन को ‘आईसीरीच’ का नाम दिया गया है और इसके दायरे में उन विदेशी और अमेरिकी नागरिकों के भी लाखों रिकार्ड हैं जिनपर कभी किसी गलत या अवैध काम के आरोप नहीं लगे हैं.

‘द इंटरसेप्ट’ ने अपने कब्जे वाले विभिन्न गोपनीय दस्तावेजों के हवाले से कहा कि सर्च इंजन का डिजाइन अमेरिका में खुफिया टोही रिकार्ड की आंतरिक साझेदारी की सबसे बडी प्रणाली के रुप में किया गया है. यह हर दिन दो अरब से ले पांच अरब नए रिकार्डों का निबटारा कर सकता है जिनमें 30 से ज्यादा प्रकार के ईमेल पर मौजूद मेटाडेटा, फोन काल, फैक्स संदेश, इंटरनेट चैट और टेक्स्ट संदेश शामिल हैं. वेबसाइट ‘द इंटरसेप्ट’ ने प्रणाली से परिचित एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि जहां ”यह कुछ खास विदेशी खुफिया मेटाडेटा की साझेदारी सक्षम करता है.

आईसीरीच ‘कोई रिपोजिटरी’ नहीं है और घटनाओं या रिकार्डों का भंडारण नहीं करता.” नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक ने इस तरह के सर्च इंजन के वजूद को स्वीकार किया है और कहा कि सूचना की साझेदारी अहम खुफिया सूचनाओं को ”किसी एक कार्यालय या एजेंसी में गैर-परिष्कृत सूचना को संदर्भ-रहित स्थिति में रहने” से बचाने के लिए ‘9-11 बाद के खुफियागीरी से जुडे समुदाय के लिए एक आधार बन गई है.”वेबसाइट ने बताया कि 2010 के एक मेमो के अनुसार बिना किसी वारंट के एकत्रित ईमेल, फोन काल, वेब चैट और सेलफोन स्थल सूचनाओं के एनएसए के खजाने तक अमेरिकी सरकार की 23 एजेंसियों के 1000 विश्लेषकों की पहुंच थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें