टोरंटो:कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने अपने देश की समृद्धि के लिए भारतीय मूल के कनाडा निवासियों के योगदान की सराहना की और कहा कि भारत और कनाडा के बीच साझा हितों पर आधारित दीर्घकालिक एवं सकारात्मक द्विपक्षीय संबंध हैं.
भारत के 68वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित एक समारोह में खेल मंत्री बाल गोसाल ने हार्पर का बयान पढकर सुनाया. इस बयान में कहा गया, भारत कनाडा के सबसे बडे व्यापारिक साझेदारों में से एक है.
यह कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का दूसरा सबसे बडा स्रोत है. हर साल नए प्रवेश होना जारी है और वह प्रवासियों के लिए तीसरा सबसे बडा स्रोत देश है. भारतीय मूल के कनाडाई लोगों द्वारा किए गए योगदान की सराहना करते हुए हार्पर ने कहा.
भारतीय मूल के कनाडाई लोगों ने देश की समृद्धि, संस्कृति और सामाजिक संरचना में बहुत योगदान दिया है और कनाडा एवं भारत के बीच करीबी संबंधों को बढावा देने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. सभी कनाडाई नागरिकों की ओर से, मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं, जो एक खुशनुमा और आनंदपूर्ण स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.
गोसल ने कहा, कनाडा दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाने का एक खास अवसर हमारे पास है. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच बॉलीवुड को प्रोत्साहन देने के लिए किए गए समझौते के परिणामस्वरुप बॉलीवुड जल्द ही कनाडा में भारतीय फिल्मों का निर्माण शुरु करेगा.
भारत को अवसरों की भूमि करार देते हुए वाणिज्य महादूत अखिलेश मिश्र ने कहा कि भारत व्यापक सामाजिक-आर्थिक बदलाव से गुजर रहा है. इससे पहले उन्होंने भारतीय वाणिज्य दूतावास में तिरंगा फहराया और राष्ट्र के नाम दिया राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संबोधन पढा.