17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्राइल गोलीबारी में अबतक 1712 फलस्तीनियों की मौत

गाजा.यरुशलम: गाजा पट्टी में इस्राइल की ओर से हमले जारी है. इस घटना में कई लोग अपना घर गवां चुके हैं. गाजा पट्टी पर आज इस्राइल की ताजा गोलाबारी में कम से कम 30 लोगों की जान चली गयी जिसके साथ ही हिंसा में अबतक 1712 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है. इस्राइल ने हमास […]

गाजा.यरुशलम: गाजा पट्टी में इस्राइल की ओर से हमले जारी है. इस घटना में कई लोग अपना घर गवां चुके हैं. गाजा पट्टी पर आज इस्राइल की ताजा गोलाबारी में कम से कम 30 लोगों की जान चली गयी जिसके साथ ही हिंसा में अबतक 1712 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है. इस्राइल ने हमास पर दबाव बनाये रखने की बात कही लेकिन साथ ही तीन सप्ताह से जारी सैन्य अभियान को सीमित करने का भी संकेत दिया.

मिस्र की सीमा से सटे राफाह में इस्राइली हमले में जिन 30 लोगों की मौत हुई है उनमें नौ एक ही परिवार के सदस्य हैं. इसी के साथ ही अबतक 1712 फलस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं और 9000 से अधिक लोग घायल हुए.फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने गाजा में कहा कि मारे गए लोगों में 398 बच्चे, 207 महिलाएं और 74 बुजुर्ग हैं. इसी बीच इस्राइल ने आज अपने उस सैनिक की मौत होने की घोषणा की जिसे शुक्रवार को आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था. अपहरण की इस कथित घटना से 72 घंटे का संघर्ष विराम टूट गया जो अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता से कायम हुआ था.

अबतक 64 इस्राइली सैनिक मारे गए हैं और 400 अन्य घायल हुए हैं. रॉकेट और मोर्टार हमले में तीन इस्राइली नागरिकों एवं एक थाई नागरिक की भी जान गयी है.इस्राइल ने संकेत दिया है कि वह गाजा में जमीन पर आक्रामक कार्रवाई सीमित कर सकता है. उसने तटीय पट्टी के कुछ हिस्सों से सैनिक हटा लिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें