बगदाद: इराक में जारी हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रहा. सरकार विद्रोहियों पर काबू पाने की हरसंभव कोशिश कर रही है. अब भी विद्रोह और आतंक का खेल इराक में खत्म नहीं हुआ. इराक में दो शिया इलाकों में हुए कार बम धमाकों में कम से कम 15 लोग मारे गए.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सद्र सिटी में शाम करीब 7 बजे एक पेट्रोल पंप पर उस समय धमाका हुआ जब कारें पेट्रोल भरने के लिए लाइन में खडी थीं.
अस्पताल और पुलिस सूत्रों के अनुसार इस धमाके में कम से कम नौ लोग मारे गए.दूसरा धमाका शाम 6 बजकर 55 मिनट पर अल अमीन में हुआ जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. दोनों धमाकों में 40 लोग घायल भी हुए हैं.