7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….सड़क जाम व धरना दो को

पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक में लिया निर्णयविद्युत उपभोक्ताओं की मांगें हैं जायज फोटो:-27हुसपीएच04- बैठक में विभिन्न पंचायतों के मुखियाहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर पश्चिमी पंचायत की मुखिया राफिया गजाला के आवास पर रविवार को हैदरनगर प्रखंड के मुखियों की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि हैदरनगर क्षेत्र का मुख्य ट्रांसफारमर खराब हो जाने से दो माह से […]

पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक में लिया निर्णयविद्युत उपभोक्ताओं की मांगें हैं जायज फोटो:-27हुसपीएच04- बैठक में विभिन्न पंचायतों के मुखियाहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर पश्चिमी पंचायत की मुखिया राफिया गजाला के आवास पर रविवार को हैदरनगर प्रखंड के मुखियों की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि हैदरनगर क्षेत्र का मुख्य ट्रांसफारमर खराब हो जाने से दो माह से उपभोक्ता परेशान हैं. वहीं देवरी से हैदरनगर विद्युत लाइन का पोल व तार जर्जर रहने की वजह से अक्सर तार टूटने की शिकायत रहती है. उन्होंने सहायक अभियंता को लिखा है कि जब देवरी विद्युत सब स्टेशन में ट्रांसफारमर इतने दिन में नहीं लगा, तो विभाग चौकडी मोड़ स्थित निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन को ही क्यों नहीं चालू करता है. उन्होंने कहा कि इसे चालू करने में बहुत समय नहीं लगने वाला है. बर्शते अधिकारियों, सरकार व जन प्रतिनिधि की इच्छा शक्ति होनी चाहिए. पंचायत प्रतिनिधियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा दो अगस्त के रोड जाम व धरना कार्यक्रम में सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. बैठक में मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय, सुदर्शन राम, दयानंद मेहता, जितेंद्र कुमार, शशिकला देवी, राजकुमारी देवी, नजमा खातून के अलावा कई वार्ड सदस्य व समाज सेवी भी उपस्थित थे।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें