कोलंबोः दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय विदेश दौरे के अंतिम दिन श्रीलंका पहुंचे. पीएम मोदी कोलंबो के सेंट एंटनी चर्च पहुंचे और अप्रैल में हुए आत्मघाती सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ईस्टर के दिन हमलों की चपेट में आए स्थलों में से एक सेंट एंथनीज श्राइन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ श्रीलंका यात्रा की शुरुआत की. मैं मृतकों के परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. दूसरे ट्वीट में मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि श्रीलंका फिर उठ खड़ा होगा. कायराना आतंकी कृत्य श्रीलंका के हौसले को परास्त नहीं कर सकते. श्रीलंका के लोगों के साथ भारत एकजुटता से खड़ा है.
I am confident Sri Lanka will rise again.
Cowardly acts of terror cannot defeat the spirit of Sri Lanka.
India stands in solidarity with the people of Sri Lanka pic.twitter.com/n8PA8pQnoJ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2019
बता दें कि ईस्टर धमाकों के बाद पीएम मोदी श्रीलंका पहुंचने वाले पहले विदेशी नेता हैं.इससे पहले कोलंबो एयरपोर्ट पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ईस्टर के दौरान श्रीलंका में हुए बम धमाके के बाद यहां पहुंचने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष है.अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरिसेना, प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे और विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे से बातचीत करेंगे. उनकी इस यात्रा के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच आतंकवाद, निवेश समेत कुई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
Started the Sri Lanka visit by paying my respect at one of the sites of the horrific Easter Sunday Attack, St. Anthony's Shrine, Kochchikade.
My heart goes out to the families of the victims and the injured. pic.twitter.com/RTdmNGcDyg
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2019
बता दें कि पीएम मोदी की यह तीसरी श्रीलंका यात्रा है. इससे पहले उन्होंने 2015 और 2017 में श्रीलंका की यात्रा की थी.गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपला सिरिसेना ने शिरकत की थी. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को ट्विटर के जरिए बधाई दी थी. इसी ट्वीट में ही उन्होंने पीएम मोदी को श्रीलंका आने का न्योता दिया था और लिखा था- जल्द आइए श्रीलंका में आपका स्वागत है.
इससे पहले पीएम मोदी शनिवार को मालदीव पहुंचे थे. नरेंद्र मोदी ने मालदीव की संसद में आतंकवाद को लेकर बिना नाम लिए पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. कहा कि पानी अब सिर के ऊपर से जा रहा है.