काबुल: अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अब्दुल्ला अब्दुल्ला के काफिले को निशाना बनाकर किये गये दो विस्फोटों में चार नागरिकों की मौत हो गयी लेकिन अब्दुल्ला को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक सिद्दकी ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने काफिले को निशाना बनाया जिसके बाद सडक किनारे रखे गए बम में विस्फोट हुआ. हमले में चार नागरिकों की मौत हो गयी. मृतकों की संख्या बढ सकती है. अब्दुल्ला के काफिले का कोई सदस्य नहीं मारा गया. लेकिन, काबुल पुलिस प्रमुख मोहम्मद जाहिर ने कहा कि दोनों विस्फोट को आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया. पहले में ड्राइवर ने अपने वाहन को उडा लिया तथा दूसरी घटना में आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया. उन्होंने बताया कि दो लोग मारे गए और 16 जख्मी हो गए.
हमले के ठीक बाद टेलीविजन पर अपने बयान में पूर्व विदेश मंत्री और राष्ट्रपति पद की दौड में आगे चल रहे अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन उनके सुरक्षा गार्ड घायल हो गए.घटनास्थल पर कई कारें और कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचा. अभी यह पता नहीं चला है कि हमले के पीछे कौन जिम्मेदार है. 14 जून को होने वाले मुकाबले में अब्दुल्ला का सामना पूर्व वित्त मंत्री अशरफ गनी अहमदजई से होगा.