17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस में राष्ट्रपति चुनाव, पुतिन की नजरें चौथे कार्यकाल पर, विपक्ष ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

मास्को : रूस में राष्ट्रपति चुनाव केलिए आज मतदान हो रहा है. इसके जरिए व्लादिमीर पुतिन को लगातार चौथा कार्यकाल मिलने वाला है. अधिकारियों नेबताया कि अच्छा खासा मतदानहुआ है जबकि विपक्ष चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है. पुतिन को नया जनादेश देने के लिए काफी संख्या में वोटों की जरूरत है क्योंकि […]

मास्को : रूस में राष्ट्रपति चुनाव केलिए आज मतदान हो रहा है. इसके जरिए व्लादिमीर पुतिन को लगातार चौथा कार्यकाल मिलने वाला है. अधिकारियों नेबताया कि अच्छा खासा मतदानहुआ है जबकि विपक्ष चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है.
पुतिन को नया जनादेश देने के लिए काफी संख्या में वोटों की जरूरत है क्योंकि रूस ब्रिटेन में एक जासूस को जहर दिए जाने को लेकर अलग थलग पड़ने की स्थिति और नये अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना कर रहा है.
पुतिन के खिलाफ सात उम्मीदवार हैं. लेकिन उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी अलेक्सेई नवलनी को कानूनी कारणों को लेकर रोक दिया गया है. इस तरह चुनाव नतीजों को लेकर तनिक भी संदेह नहीं है. करीब10. 7 करोड़ रूसी मतदान करने के योग्य हैं लेकिन कुछ विशेषज्ञों ने कहा है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के तौर पर पुतिन का18 साल के नेतृत्व के बाद मतदाताओं में उनके प्रति उत्साह कम हो सकता है.
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि दोपहर दो बजे तक करीब52 प्रतिशत मतदान हुआ. लेकिन नवलनी ने आरोप लगाया कि चुनाव में धांधली हुई है. पुतिन2000 में राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से दुनिया के सबसे बड़े देश पर अपना पूरा अधिकार कायम कर रखा है. उन्होंने टीवी को सरकार के नियंत्रण में रखा है.
65 वर्षीय पूर्व केजीबी अधिकारी ने चुनाव प्रचार में रूस के विश्व के एक बड़ी शक्ति होने पर जोर दिया. चुनाव पूर्व भाषण में अपने अपराजेय नये परमाणु हथियारों पर जोर दिया. मास्को में अपना वोट डालते हुए पुतिन ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति पदपर बने रहने का अधिकार देने वाले किसी नतीजे से खुशी होगी. एएफपी से बात करने वाले ज्यादातर लोगों ने कहा कि उन्होंने पुतिन को वोट दिया.
उन्होंने सोवियत संघ के विघटन के बाद की नाजुक स्थिति से देश को निकालने को लेकर उनकी सराहना की. कई मतदान केंद्रों पर माहौल उत्साहजनक रहा.
लेकिन नवलनी ने मतदान का बहिष्कार करने का अनुरोध किया. अवैध प्रदर्शन करने को लेकर वह30 दिनों तक जेल में रहे. उन्होंने33000 से अधिक चुनाव पर्यवेक्षकों को तैनात किया. उनकी टीम ने मतदान को पुतिन की फिर से नियुक्ति के लिए सुनियोजित प्रक्रिया बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें