10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष बोले- बंगाल में चल रहा है वैक्सीन सिंडिकेट, सभी शामिल

बीजेपी के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर वैक्सीनेशन के नाम पर सिंडिकेट चलाने का आरोप लगाया है.

कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में वैक्सीन सिंडिकेट चल रहा है. इसमें सभी लोग शामिल हैं.

राजधानी कोलकाता में मंगलवार को एक फर्जी वैक्सीनेशन कैंप के खुलासे एवं एक फर्जी आइएएस अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद दिलीप घोष ने यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में वैक्सीन सिंडिकेट चल रहा है. इसमें सरकारी दल के सभी लोग शामिल हैं. दिलीप घोष के बयान पर तृणमूल की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

उधर, सरकार ने कहा है कि फर्जी आइएएस अधिकारी एवं वैक्सीनेशन कैम्प मामले की जांच डिटेक्टिव डिपार्टमेंट करेगी. वैक्सीनेशन कैंप से जब्त की गयी वैक्सीन के वायल को जांच के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि जब्त की गयी वैक्सीन की डेट एक्सपायर नहीं हुई थी.

Also Read: कोलकाता में वैक्सीनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा का शिकार हुईं मिमी चक्रवर्ती, निगम का ‘ज्वाइंट कमिश्नर गिरफ्तार’
मिमी चक्रवर्ती ने किया था फर्जीवाड़ा का खुलासा

उल्लेखनीय है कि जादवपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बांग्ला फिल्मों की बेहद ग्लैमरस अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती की एक शिकायत के बाद बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ था. अभिनेत्री से नेता बनीं मिमी चक्रवर्ती ने भी इस कैंप में वैक्सीन की डोज ली थी. जब उन्हें कोई मैसेज और सर्टिफिकेट नहीं मिला, तो उन्होंने कस्बा थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी.

Also Read: West Bengal Corona Vaccine News: कोरोना वैक्सीनेशन सूची में अलीपुरदुआर के विधायक सौरभ चक्रवर्ती के नाम पर विवाद, टीएमसी नेता ने दी सफाई

मिमी की शिकायत के आधार पर कस्बा थाना की पुलिस ने मामले की जांच की, तो पता चला कि आयोजन के लिए किसी से अनुमति नहीं ली गयी. इसी दौरान यह भी मालूम हुआ कि कैंप का आयोजक देवांजन देव (28) न तो आइएएस अधिकारी है, न ही वह कोलकाता नगर निगम का ज्वाइंट कमिश्नर. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

अब मामले की जांच कोलकाता पुलिस की खुफिया शाखा को सौंप दी गयी है. इसके साथ ही इस मामले पर अब राजनीति भी गरम हो गयी है. कोरोना टीकाकरण के मुद्दे पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच काफी दिनों से वाकयुद्ध चल रहा है.

Also Read: जाधवपुर में इतिहास रचने के लिए तृणमूल ने मिमी चक्रवर्ती पर खेला है दांव

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel