13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की ईडी हिरासत, कल होगी PMLA कोर्ट में पेशी

SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी को एसएससी घोटाला मामले में कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. जहां ईडी ने अर्पिता की रिमांड की मांग की. पूरा मामला सुनने के बाद कोर्ट ने पहले फैसला सुरक्षित कर लिया फिर ईडी को एक दिन की रिमांड दे दी.

SSC Scam: एसएससी घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को कोर्ट ने ईडी की कस्टडी में एक दिन के लिए दे दिया है. बता दें, ईडी ने कोर्ट में अर्पिता मुखर्जी की रिमांड की मांग की थी जिसे कोर्ट ने मान लिया है. अब ईडी अर्पिता से पूछताछ करेगी. बता दें, शुक्रवार को ईडी की रेड में अर्पिता के घर से 21 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद हुई थी.

ईडी को एक दिन की मिली रिमांड: इससे पहले रविवार को अर्पिता मुखर्जी को एसएससी घोटाला मामले में कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. जहां ईडी ने अर्पिता की रिमांड की मांग की. पूरा मामला सुनने के बाद कोर्ट ने पहले फैसला सुरक्षित कर लिया फिर ईडी को एक दिन की रिमांड दे दी.

रेड में मिले थे 21 करोड़ से ज्यादा: गौरतलब है कि शुक्रवार को ईडी की रेड में अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ से ज्यादा कैश और बीस मोबाइल फोन मिले थे. इसके बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं इस मामले में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को भी ईडी ने रिमांड पर लिया है.

बिना किसी पुष्टि और सबूत के ईडी कर रही है परेशान- शत्रुघ्न सिन्हा: SSC भर्ती घोटाले में ED की ओर से टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि, वो इस पर कुछ नहीं कहेंगे. उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है लेकिन जो प्राथमिक रूप से दिख रहा है उसमें ये साफ है कि बिना किसी पुष्टि और बिना किसी सबूत के आप किसी को परेशान कर रहे हैं. सिन्हा ने कहा कि TMC ही नहीं बल्कि बाकी पार्टियों के साथ भी ऐसा ही किया जा रहा है.

पार्थ चटर्जी को कमांड अस्पताल में स्थानांतरित करने के लिए अर्जी: इधर, गिरफ्तारी के बाद सेहत बिगड़ने के कारण टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. इस कड़ी में ईडी ने पार्थ को एसएसकेएम अस्पताल से कमांड अस्पताल में भर्ती करने के लिए अर्जी दाखिल की है.

Also Read: West Bengal : अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी और मंत्री पार्थ के बीच क्या है केमिस्ट्री ? पता लगाने में जुटी ED

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel