ePaper

Suvendu Adhikari: तृणमूल कांग्रेस के मंच से लगे शुभेंदु अधिकारी जिंदाबाद के नारे, ममता बनर्जी की पार्टी में मचा हंगामा

6 Jan, 2026 10:25 am
विज्ञापन
Suvendu Adhikari: तृणमूल कांग्रेस के मंच से लगे शुभेंदु अधिकारी जिंदाबाद के नारे, ममता बनर्जी की पार्टी में मचा हंगामा

तृणमूल नेता

Suvendu Adhikari: तृणमूल प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे लगता है कि सुभेंदु अधिकारी मुर्दाबाद कहने वाले थे, लेकिन, जिंदाबाद कह दिया हो.

विज्ञापन

Suvendu Adhikari: कांथी : तृणमूल कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में मंच से पार्टी कार्यकर्ता नेता ममता बनर्जी के नाम पर नारे लगा रहे थे. इसी दौरान अचानक शुवेंदु अधिकारी जिंदाबाद के नारे सुनाई देने लगे. तृणमूल के एक नेता का शुभेंदु अधिकारी के नाम पर नारे लगाते हुए इस कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो गया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी के नाम पर तृणमूल के मंच से जिंदाबाद के नारे लगाये जाने से जिले में हंगामा मच गया. राज्य में सत्ताधारी पार्टी असहज महसूस कर रही है. इसी नारे का इस्तेमाल करते हुए पद्म शिविर ने तृणमूल का मजाक उड़ाया है. वायरल वीडियो में नारे लगाते नजर आ रहा युवक, सत्तारूढ़ पार्टी में जिला स्तर के एक महत्वपूर्ण पद पर आसीन है.

भाजपा समर्थकों ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

बताया जाता है कि नारे लगानेवाले पार्टी नेता तृणमूल कांथी के संगठनात्मक जिला सचिव एगरा और उत्तर कांथी विधानसभा के समन्वयक साथ ही जिला परिषद में मत्स्य अधिकारी का पद भी संभालते हैं. भाजपा का दावा है कि उन्होंने 1 जनवरी को देशप्राण ब्लॉक के चालती इलाके में तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सुभेंदुर के नाम पर नारे लगाए. इस वीडियो को भाजपा समर्थकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वायरल वीडियो में टीएमसी नेता को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि तृणमूल कांग्रेस जिंदाबाद। जननेत्री ममता बनर्जी जिंदाबाद. जननेता शुवेंदु अधिकारी जिंदाबाद. जब वह यह नारा लगा रहा था, तो पास में खड़े एक पार्टी नेता ताली बजाते हुआ दिखाई दे रहे हैं.. एक अन्य व्यक्ति नेता की पीठ थपथपाकर उसकी गलती की ओर ध्यान दिलाने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक नेता शुवेंद्र के नाम पर “जिंदाबाद” का नारा लगा चुका होता है. यह वीडियो वायरल हो गया है.

टीएमसी नेता ने वीडियो को बताया फर्जी

जिले के राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि तृणमूल नेता ने यह बात जानबूझकर या अनजाने में कही है. वहीं, नारे में जिनका नाम आया था, शुवेंदु अधिकारी ने मुस्कुराते हुए कहा- उन्हें खतरे में डालने का कोई फायदा नहीं है. मुझे लगता है तुमने ये बात ज़ोर से कह दी है. वे हमेशा मेरे बारे में बात करते रहते हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में जानने के लिए तृणमूल जिला अध्यक्ष और चेयरमैन को बार-बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. हालांकि, तृणमूल प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने कहा- मुझे लगता है कि शुवेंदु अधिकारी मुर्दाबाद कहने गए थे, लेकिन, चूंकि शुवेंदुबाबू इतने लंबे समय से तृणमूल के सदस्य हैं, इसलिए हो सकता है कि उन्होंने खुलेआम जिंदाबाद कहा हो. हालांकि, किस संदर्भ में तरुण जना ने यह कहा, यह केवल वही बता सकते हैं. इसी बीच, पार्टी की परेशानी को भांपते हुए तरुण जाना ने वीडियो के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग करके बनाया है.

Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें