21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन के बाद दुबई में भी औद्योगिक सम्मेलन में होंगी शामिल

मुख्यमंत्री दुबई के उद्योगपतियों को महानगर में 21-23 नवंबर तक आयोजित होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित करेंगी. ममता बनर्जी स्पेन के बर्सिलोना शहर से दुबई के लिए रवाना हो चुकी हैं और गुरुवार सुबह तक दुबई पहुंच जायेंगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) विदेशी कंपनियों को बंगाल में निवेश करने का आह्वान करने के लिए स्पेन व दुबई दौरे पर गयी हैं. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अभी स्पेन दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पहले मैड्रिड और उसके बाद बर्सिलोना शहर में औद्योगिक चेंबर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. स्पेन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुबई में भी औद्योगिक सम्मेलन में शामिल होंगी और वहां के उद्योगपतियों को बंगाल में निवेश करने का आह्वान करेंगी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री दुबई के उद्योगपतियों को महानगर में 21-23 नवंबर तक आयोजित होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित करेंगी. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन के बर्सिलोना शहर से दुबई के लिए रवाना हो चुकी हैं और गुरुवार सुबह तक दुबई पहुंच जायेंगी और गुरुवार को दुबई में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी.

जेबेल अली बंदरगाह जैसा ताजपुर में बंदरगाह बनाने की इच्छुक राज्य सरकार

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी के नेतृत्व में बंगाल प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को दुबई के ‘जाफजा फ्री जोन’ और ‘जेबेल अली पोर्ट’ का दौरा करेगा. जाफ़ा एक बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र है. यह एशिया, यूरोप और अफ्रीका के बीच सीधे व्यावसायिक संचार का केंद्र भी है. जेबेल अली बंदरगाह एक गहरे समुद्री बंदरगाह है.राज्य सरकार बंगाल के ताजपुर में ऐसा बंदरगाह बनाने की इच्छुक है. इसीलिए मुख्यमंत्री का प्रतिनिधिमंडल दुबई बंदरगाह जाएगा और वहां के बुनियादी ढांचे को देखेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री और उनका दल गुरुवार दोपहर दुबई में भारतीय दूतावास में एक चाय समारोह में भाग ले सकते हैं.

Also Read: ममता ने बार्सिलोना में किया दावा : देश का अगला औद्योगिक गंतव्य होगा बंगाल, पूरे विश्व के लिए बनेगा गेमचेंजर
शुक्रवार को हैं मुख्यमंत्री के दो कार्यक्रम

शुक्रवार को मुख्यमंत्री के दो कार्यक्रम हैं. एक औद्योगिक बैठक और दूसरा प्रवासी बंगालियों और भारतीयों के साथ बातचीत है. इस बीच संयुक्त अरब अमीरात के एक महत्वपूर्ण उद्योग समूह लूलू ने मुख्यमंत्री से बात करने में रुचि व्यक्त की है. बैठक शुक्रवार को होने वाली है. लुलु ग्रुप के प्रमुख यूसुफ अली मुसलियाम वेट्टिल अब्दुल क्वाडर केरल के त्रिशूर के मूल निवासी हैं. उनके चाचा एमके अब्दुल्ला इस कंपनी के संस्थापक हैं. संगठन का मुख्य केंद्र अबू धाबी है. लुलु पिछले कुछ वर्षों से निर्यात कारोबार कर रहा है. उनका होटल और रियल एस्टेट व्यवसाय भी है. केरल के अलावा लुलु ग्रुप का भारत के कई राज्यों में निवेश है. लखनऊ का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल उनके द्वारा बनाया गया है.

Also Read: दुबई एयरपोर्ट पर अचानक ममता बनर्जी और श्रीलंका के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, बंगाल आने का दिया निमंत्रण
स्पेन से सुरुचि संघ के लिए मुख्यमंत्री ने लिखा थीम साॅन्ग

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछले कई वर्षों से सुरुचि संघ की ओर से आयोजित किये जाने वाले दुर्गापूजा के लिए थीम सॉन्ग लिखते आ रही हैं. अभी मुख्यमंत्री स्पेन दौरे पर हैं और सीएम ने वहां से सुरुचि संघ के लिए थीम सांग लिखा और साथ ही उसको सुर भी दिया. बताया गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा लिखे गये इस गीत की प्रथम पंक्ति है – मां गो तोमार एतो रूप देखिनि तो आगे..उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने पिछले सात-आठ साल से सुरुचि संघ के लिए थीम सांग लिखते आयी हैं और उनके इन गानों को श्रेया घोषाल, कुमार शानू, शान, जीत गांगुली, पलक मुच्छल जैसे गायकों ने अपनी आवाज दी है.

Also Read: दुबई एयरपोर्ट पर अचानक ममता बनर्जी और श्रीलंका के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, बंगाल आने का दिया निमंत्रण
कातालोनिया ने बंगाल में निवेश करने पर दिखाया सकारात्मक रवैया

राज्य में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी स्पेन दौरे पर हैं और उनके साथ मुख्य सचिव एचके द्विवेदी भी हैं. स्पेन की कई कंपनियों ने बंगाल में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है, अब इसमें कातालोनिया का नाम भी जुड़ गया है. बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रतिनिधियों ने कातालोनिया सरकार के अध्यक्ष डॉ एच पेरे एरागोंस आइ गार्सिया के साथ बैठक की. बैठक में राज्य सरकार की ओर से राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी के साथ-साथ उद्याेग, वाणिज्य व उद्यम विभाग की प्रधान सचिव वंदना यादव, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अलापन बंद्योपाध्याय के अलावा स्पेन में भारतीय राजदूत दिनेश पट्टनायक भी मौजूद थे.

मुख्य सचिव ने कातालुनिया सरकार के अध्यक्ष के साथ की बैठक

राज्य सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कातालोनिया सरकार के प्रतिनिधि से बंगाल में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स उत्पादन यूनिट के साथ-साथ भारी उद्योगों की स्थापना को लेकर बातचीत हुई है. हालांकि, बुधवार की बैठक में किसी प्रकार के समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हुआ, लेकिन बताया गया है कि बैठक में कातालोनिया सरकार ने बंगाल में निवेश करने के संबंध में विचार करने का आश्वासन दिया है. वहीं, मुख्य सचिव ने कातालोनिया सरकार के प्रतिनिधि व वहां के उद्योगपतियों को नवंबर में आयोजित होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. उम्मीद है कि बीजीबीएस के दौरान इसे लेकर बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं.

Also Read: I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में संयोजक और संगठन पर आज होगा फैसला, ममता बनर्जी ने कहा न करें समय बर्बाद

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel