37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- लॉकडाउन का पूरी तरह से नहीं हो रहा है पालन

दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन नहीं कर रही है और कुछ इलाकों में लॉकडाउन है ही नहीं

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना महामारी से मुकाबला के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा कर तीन मई तक किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र रास्ता है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन नहीं कर रही है और कुछ इलाकों में लॉकडाउन है ही नहीं. वहां का जीवन सामान्य दिनों की भांति है. लोग खुलेआम निकल रहे हैं और बाजार कर रहे हैं. बाजार में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना से मृत्यु और संक्रमण के मामले छिपाये जा रहे हैं. सही आंकड़ा नहीं दिया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से जांच किट उपलब्ध कराए गए हैं लेकिन मरीजों की जांच नहीं हो रही है. इससे संक्रमण का खतरा और तेजी से बढ़ा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन कड़ाई से पालन नहीं करने पर चेतावनी भी दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दो बार चेतावनी दी जा चुकी है. यदि इसके बावजूद राज्य सरकार नहीं ध्यान नहीं दे रही है तो निश्चित रूप से केंद्र सरकार कड़े कदम उठाएगी.

क्योंकि राज्य के लोगों की सुरक्षा बहुत जरूरी है. राज्य के लोगों को इस तरह से संकट में नहीं छोड़ा जा सकता है. राज्य सरकार को लॉकडाउन को लेकर कड़े कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में धर्म और उत्सव को लेकर भी कोई भेदभाव नहीं है लेकिन मुर्शिदाबाद की घटना बहुत ही निंदनीय है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में एकत्रित हो गए थे. उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की घटना की पुनावृत्ति पर रोक लगाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें