ePaper

Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी

5 Jan, 2026 8:33 am
विज्ञापन
Kalipada Sengupta

Kalipada Sengupta

Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ प्राप्त करने वाली महिलाएं तृणमूल कांग्रेस को वोट दे सकती हैं और उन्होंने उनके पतियों से आग्रह किया कि वे उन्हें "घर में ही बंद रखें"

विज्ञापन

Bengal News: कोलकाता. पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक जनसभा के दौरान भाजपा के एक नेता की विवादित टिप्पणी से बंगाल की सियासत तेज हो गयी है. भाजपा नेता ने कथित तौर पर कहा कि लक्ष्मी भंडार योजना की महिला लाभार्थियों के पतियों को उन्हें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पक्ष में मतदान करने से रोकना चाहिये. भाजपा नेता के इस बयान की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है. यह टिप्पणी कथित तौर पर भाजपा की राज्य समिति के सदस्य कालीपद सेनगुप्ता ने दासपुर के कलाईकुंडू मैदान में आयोजित एक जनसभा में की थी.

पत्नियों को घर में कैद रखने की सलाह

कालीपद सेनगुप्ता के इस कथित बयान का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, हालांकि प्रभात खबर इसकी प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है. बताया जाता है कि सभा को संबोधित करते हुए सेनगुप्ता ने कहा कि लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ प्राप्त करने वाली महिलाएं तृणमूल कांग्रेस को वोट दे सकती हैं और उन्होंने उनके पतियों से आग्रह किया कि वे उन्हें “घर में ही बंद रखें”, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वोट सत्तारूढ़ दल के बजाय भाजपा को मिले. इस बयान के बारे में पूछे जाने पर, राज्य भाजपा के नेताओं ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि मंच से ऐसा कोई बयान दिया गया था या नहीं.

भाजपा सांसद ने योजना को बताया बेहतर

इस योजना पर भाजपा का रुख स्पष्ट करते हुए केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो लक्ष्मी भंडार योजना जारी रहेगी. नाम में बदलाव हो सकता है. इसका निर्णय बाद में किया जाएगा, लेकिन भाजपा सरकार टीएमसी द्वारा प्रस्तावित राशि से अधिक धनराशि देगी. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा लाभार्थी महिलाओं के पतियों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी. तृणमूल कांग्रेस ने सेनगुप्ता के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. पार्टी की घाटाल जिला इकाई के अध्यक्ष अजीत मैती ने भाजपा को महिला विरोधी और बंगाल विरोधी करार दिया.

Also Read: हिंदुओं पर हमले से नाराज दिलीप घोष की बड़ी मांग, कहा- बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को आईपीएल में करें बैन

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें