21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP सांसद लाॅकेट चटर्जी का दावा, दो मई के बाद जनता से लिये गये कट मनी का CBI लेगी हिसाब

west bengal election 2021 BJP MP Locket Chatterjee claims after win bengal CBI will take action against those who take cut money from public: बंगाल में आठ चरणों में से छह चरण की वोटिंग हो चुकी है. छह चरणों की वोटिंग के बाद सभी पार्टियां अपनी- अपनी जीत का दावा कर रही है. वहीं बीजेपी सांसद लाॅकेट चटर्जी ने भी बीजेपी की जीत का दावा कर कहा, 2 मई के बाद जनता से लिये गये कट मनी का हिसाब सीबीआई लेगी. शनिवार को बीरभूम में रामपुरहाट के बीजेपी कैंडिडेट निखिल बनर्जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में लाॅकेट चटर्जी ने कहा, 2 मई के बाद बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जनता से विभिन्न योजनाओं के मद में लिए गये कट मनी का हिसाब टीएमसी के नेताओं को देना पड़ेगा.

बीरभूम (मुकेश तिवारी) : बंगाल में आठ चरणों में से छह चरण की वोटिंग हो चुकी है. छह चरणों की वोटिंग के बाद सभी पार्टियां अपनी- अपनी जीत का दावा कर रही है. वहीं बीजेपी सांसद लाॅकेट चटर्जी ने भी बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि , 2 मई के बाद जनता से लिये गये कट मनी का हिसाब सीबीआई लेगी. शनिवार को बीरभूम में रामपुरहाट के बीजेपी कैंडिडेट निखिल बनर्जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में लाॅकेट चटर्जी ने कहा, 2 मई के बाद बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जनता से विभिन्न योजनाओं के मद में लिए गये कट मनी का हिसाब टीएमसी के नेताओं को देना पड़ेगा.

लाॅकेट ने कहा, मगर ये हिसाब, मैं या आप नहीं बल्कि सीबीआई लेगी. किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा. लॉकेट चटर्जी ने कहा टीएमसी ने जिस तरह से 10 वर्षों में बंगाल की जनता पर अत्याचार किया है, कटमनी, सिंडिकेट का राजतंत्र चलाया है, उन सभी का हिसाब 2 मई के बाद देना होगा. लाॅकेट चटर्जी ने नाम न लेते हुए टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा है.

Also Read: बोलपुर से ममता बनर्जी की हुंकार, अनुब्रत को इस बार किया गया नजरबंद, तो जाऊंगी कोर्ट

बीजेपी सांसद ने कहा, अवैध रूप से कोयला खनन, बालू खनन, पत्थर खनन, सिंडिकेट राज चलाने वालों की अब खैर नहीं है .सरकारी योजनाओं के मद में जिन लोगों ने कट मनी लिया है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. जनता के पाई -पाई का हिसाब होगा.लॉकेट चटर्जी का दावा है, बंगाल में 2 मई के बाद परिवर्तन की सरकार आ रही है .उनकी सरकार पश्चिम बंगाल में एक नई उजाला लेकर आएगी.

लाॅकेट का दावा, बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनेगी.दिल्ली और बंगाल में द्रुत गति से विकास होगा और यहां की जनता एक बार फिर बंगाल को सोनार बांग्ला के रूप में देखेगी. लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी पर महिला की सुरक्षा को लेकर भी हमला बोला. लाॅकेट चटर्जी ने कहा, जिस राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला है उसी राज्य की युवतियां, महिलाएं असुरक्षित है. कानून व्यवस्था धराशाई हो गयी है .पुलिस टीएमसी के इशारे पर काम कर रही है. मगर अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.

Also Read: Corona Vaccine पर सियासत जारी, BJP के फ्री वैक्सीन के वादे पर बोले TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन, बिहार याद है ना

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel