33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शिक्षक भर्ती मामले में इडी के दस्तावेज में अभिषेक के नाम का मिला उल्लेख, दिल्ली भेजी गई रिपोर्ट

इडी सूत्रों के अनुसार दस्तावेज के आधार पर अभिषेक पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. इडी के एक अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. इडी उन सभी दस्तावेजों और डिजिटल जानकारियों को जांच के लिए अपने पास रखना चाहती है.

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती का मामला काफी समय से चला आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इडी को शिक्षक भर्ती मामले में कई अहम दस्तावेज मिले है. इन दस्तावेजों में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी का नाम सामने आया है. अभिषेक बनर्जी का नाम और संदर्भ सुजयकृष्ण भद्र उर्फ ​​’कालीघाटेर काकू’ के खिलाफ एक जांच रिपोर्ट में आया था. रिपोर्ट दिल्ली भेजी जा चुकी है. इडी सूत्रों के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसी के सहायक निदेशक रैंक के एक अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज के पृष्ठ 31 पर तृणमूल अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का नाम उल्लेखित किया गया है. लेकिन उस दस्तावेज के आधार पर अभिषेक पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. इडी के एक अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

सुजॉय के खिलाफ जांच दस्तावेज में अभिषेक का नाम सामने आया

सुजॉय के खिलाफ जांच दस्तावेज में अभिषेक का नाम सामने आया है, सुजॉय को कुछ महीने पहले इडी ने गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी से दस दिन पहले उनके घर की तलाशी ली गई थी. बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए गए. इडी उन सभी दस्तावेजों और डिजिटल जानकारियों को जांच के लिए अपने पास रखना चाहती है. इसके लिए प्रिवेंशन ऑफ फाइनेंशियल करप्शन एक्ट (पीएमएलए) को लेकर न्यायनिर्णयन प्राधिकारी के पास आवेदन भी किया गया है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस का नया डिविजन बनाने का दिया निर्देश, कोलकाता पुलिस के दायरे में आयेगा भागंड़
इडी के अनुसार पूरा मामला जांच का विषय

इडी सूत्रों के अनुसार सुजयकृष्ण भद्र तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के पैसों के मामले देखते थे. सुजॉय भद्र उनके काफी करीबी थे. हालांकि इडी सूत्रों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि आखिर वह संदेश क्या था जो सुजॉय ने माणिक को दिया होगा. उस संबंध में जांच अधिकारी द्वारा कोई विस्तृत स्पष्टीकरण या जानकारी नहीं दी गई है. इडी के एक अधिकारी ने कहा कि पूरा मामला ‘जांच का विषय’ है. इडी के ही अधिकारी ने दावा किया कि उन्हें हुगली के युवा तृणमूल नेता (अब निष्कासित) कुंतल घोष की सुजॉय से ‘नजदीकियों’ के बारे में सीबीआइ द्वारा पकड़े गए तापस मंडल से पूछताछ के बाद पता चला था.

Also Read: कोयला तस्करी मामले में मलय घटक ने इडी के समन को फिर टाला, 13 बार भेजी जा चुकी है नोटिस
‘काकू’ ने 2014 के टेट परीक्षार्थियों की जानकारी भेजी थी माणिक को

इससे पहले इडी की ओर से दावा किया गया था कि ‘काकू’ ने 2014 के कई टेट परीक्षार्थियों की जानकारी माणिक को भेजी थी. इडी का दावा है कि माणिक और सुजॉय की व्हाट्सएप चैट से यह बात साफ हो गई है. वे आगे दावा करते हैं, कई नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के परिणाम और एडमिट कार्ड सुजॉय ने माणिक को अपने नंबर से व्हाट्सएप किया. लेकिन जब जांचकर्ताओं ने सुजॉय से इस बारे में पूछा तो उन्होंने पहले तो आरोपों से इनकार किया है. इडी की ओर से मामले की जांच जारी है. अब भी कई लोगों की गिरफ्तारी बाकी है.

Also Read: शिक्षक भर्ती मामला : ‘कालीघाटेर काकू’ सुजयकृष्ण भद्र की पत्नी की हार्ट अटैक से मौत
सुजॉय का दावा किया वह माणिक से 2021 में जान-पहचान हुई थी 

सुजॉय ने दावा किया कि वह माणिक को 2021 से पहले नहीं जानते थे और उन्होंने किसी उम्मीदवार की सिफारिश नहीं की. हालांकि, इडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि सुजॉय ने स्वीकार किया कि गिरफ्तारी के बाद जब वह इडी की हिरासत में थे तो पूछताछ के दौरान उनका माणिक से पहले ही संपर्क हो चुका था. इडी अधिकारियों ने 20 मई को सुजॉय के घर की तलाशी ली. बाद में 30 मई को उन्हें साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया गया.उस दिन सुजॉय को पहली बार इडी का सामना करना पड़ा था.

Also Read: चिटफंड कंपनी के मालिक कौस्तव राय को बीती रात इडी ने किया अरेस्ट
सुजॉय की गिरफ्तारी के बाद भेजे गए दस्तावेजों में अभिषेक का नाम

सुजॉय की गिरफ्तारी के बाद ही दिल्ली भेजे गए दस्तावेजों में अभिषेक का नाम जोड़ा गया था. 17 जून का दस्तावेज जिस पर तृणमूल अखिल भारतीय महासचिव का नाम लिखा था, दिल्ली में पीएमएलए मामले के ‘न्यायनिर्णयन प्राधिकारी’ को भेजा गया था. सूत्रों के मुताबिक, जांच अधिकारी काले धन को सफेद करने के लिए हवाला से संबंध के मुद्दे पर भी गौर कर रहे हैं. कथित तौर पर लगभग 100 बैंक खाते इडी की जांच के दायरे में हैं. केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को संदेह है कि उन खातों के जरिये मोटी रकम की अवैध तरीके से हेराफेरी की गयी है.

Also Read: अभिषेक के खिलाफ सोमवार तक कोई कार्रवाई नहीं, इडी ने अदालत में दिया आश्वासन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें