गुजराती स्कूल का उदघाटन करने आये थे सरदार पटेल, स्वागत में उमड़ पड़े थे शहर के लोग
जमशेदपुर : भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जमशेदपुर के दौरे पर आ चुके हैं. वे शहर के प्रख्यात उद्यमी नरभेराम हंसराज कमानी के बुलावे पर 1949 को बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज गुजराती स्कूल का उदघाटन करने आये थे, जिसमें टाटा स्टील के तत्कालीन जीएम शावक नानावती ने भी हिस्सा लिया था. उस समय उनके स्वागत करने पूरा शहर सोनारी एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ा था. टाटा स्टील की ओर से भी उनका स्वागत किया गया था. नरभेराम हंसराज कमानी के पौत्र राजन कमानी ने बताया कि उनके दादाजी बताते थे कि लंबी कतार एयरपोर्ट से लेकर बिष्टुपुर तक लोगों की लग चुकी थी.
सरदार पटेल ने इसके बाद स्कूल का उदघाटन करने गये थे. इस दौरान उन्होंने टाटा समूह का भी तारीफ की थी और शहरवासियों के साथ उनकी कनेक्टिविटी के साथ गुजरातियों के योगदान की प्रशंसा की थी. बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज कमानी के आवास पर ही पटेल ठहरे थे.
इस दौरान नरभेराम हंसराज कमानी की पत्नी हेमकुंवर बेन कमानी भी थीं. नरभेराम हंसराज कमानी के पौत्र राजन कमानी ने बताया कि वे तो उस वक्त नहीं थे, लेकिन दादा और पिताजी यह बताया करते थे कि किस तरह से सरदार पटेल का उनके घर पर आना हुआ था. घर पर इस तरह से रहे थे मानो वे खुद घर के सदस्य हो. राजन कमानी कहते हैं इस बात से काफी गर्व होता है कि उनके परिवार का नाम सरदार पटेल के साथ जुड़ा हुआ है और वे हमारे घर आये थे.
