10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलेनियल्स के लिए जरूरी है समझदारी भरा निवेश करना

ललित त्रिपाठी, निदेशक, वेदांत एसेट आज की युवा पीढ़ी बहुत ही अलग है. यह सबसे अलग ही सोच रखती है. मोबाइल क्रांति और इंटरनेट सेवा के विस्तार के बाद जन्म लेने वाले युवा को आज प्रचलित भाषा में मिलेनियल्स कहते हैं. इनका लाइफस्टाइल और जीवन को जीने और देखने का नजरिया बिलकुल ही अलग होता […]

ललित त्रिपाठी, निदेशक, वेदांत एसेट
आज की युवा पीढ़ी बहुत ही अलग है. यह सबसे अलग ही सोच रखती है. मोबाइल क्रांति और इंटरनेट सेवा के विस्तार के बाद जन्म लेने वाले युवा को आज प्रचलित भाषा में मिलेनियल्स कहते हैं. इनका लाइफस्टाइल और जीवन को जीने और देखने का नजरिया बिलकुल ही अलग होता है.
इनमें निवेश और बचत को लेकर दूरदर्शी सोच नहीं होता. यह पीढ़ी बचत के बारे में नहीं सोचती, न ही भविष्य के विषय में चिंतित रहते हैं. और इसके चलते यह देखा जाता है कि कई बार इन्हें कम उम्र में ही आर्थिक मुसीबतों की वजह से मानसिक अवसाद या डिप्रेशन के दौर से गुजरना पड़ता है. इन्हें आज की जीवनशैली में अप टू डेट रहने के लिए नये-नये मोबाइल फोन, इंटरनेट, नयी बाइक व गाड़ियां, महंगे गैजेट्स, देश-दुनिया में सैर-सपाटे आदि की ओर ध्यान केंद्रित रहता है. चूंकि इनकी सारी जरूरतें अल्प या छोटी अवधि के लिए होती हैं, इसलिए यह पीढ़ी भविष्य के विषय में ज्यादा नहीं सोचती.
और इस कारण वे अपने भविष्य को ध्यान में रखकर कोई फिनांशियल प्लानिंग नहीं करते. और इन सबों की वजह से इन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है जिसके कारण कम उम्र में ही वे मानसिक अवसाद यानी डिप्रेशन का शिकार भी हो जाते हैं. इसलिए इनके लिए बेहद जरूरी है कि वे अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को भी पूरा करने के लिए निवेश करें. यह निवेश उनकी भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा.
मिलेनियल्स पीढ़ी अपने लिए छोटे-छोटे लक्ष्य तय करती है जैसे नयी मोबाइल फोन लेना, देश-विदेश घूमना, नये गैजेट‍्स खरीदना, नयी बाइक लेना आदि. इसके लिए भी वे सोच समझ कर और अपनी जरूरताें को पूरा करने के लिए निवेश करें, तो उनकी सारी जरूरतें अच्छी तरह व आराम से पूरी हो सकती हैं. ऐसा करने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प एसआइपी के माध्यम से निवेश करना होगा. इस तरह वे हर माह एक छोटी रकम निवेश करते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं.
कम उम्र में लंबी अवधि का निवेश होता है फायदेमंद : आज की मिलेनियल्स पीढ़ी के युवा अपनी जीवनशैली को जीते हुए अगर जीवन की बाकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किसी एक या दो एसआइपी को लंबी अवधि के लिए छोड़ देते हैं, तो यह उनके भविष्य की जरूरतों को बड़ी आसानी से पूरा कर देता है क्योंकि कम उम्र में शुरू किये गये निवेश में पॉवर ऑफ कंपाउंडिंग का प्रभाव जुड़ जाता है और वह भविष्य में एक बड़ी पूंजी के रूप में विकसित हो जाती है. इसलिए इस पीढ़ी के युवाओं के लिए सबसे जरूरी कदम बचत और उसका सही निवेश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें