31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7 तरीकों से तकनीकें बनायेंगी भविष्य की दुनिया को बेहतर

बदलाव प्रकृति का शाश्वत नियम है. हर रोज सूरज के उगने के साथ दुनिया अपने नये स्वरूप में होती है. आज तकनीक ने बदलाव में अपनी बड़ी भूमिका तय की है. बहुत कुछ ऐसे हैं, जो एक उंगली भर की हरकत से सक्रिय हो उठते हैं. ऐसी ही तकनीकों से लैस सात तरीके, जिनसे दुनिया […]

बदलाव प्रकृति का शाश्वत नियम है. हर रोज सूरज के उगने के साथ दुनिया अपने नये स्वरूप में होती है. आज तकनीक ने बदलाव में अपनी बड़ी भूमिका तय की है. बहुत कुछ ऐसे हैं, जो एक उंगली भर की हरकत से सक्रिय हो उठते हैं. ऐसी ही तकनीकों से लैस सात तरीके, जिनसे दुनिया को लगातार बेहतर बनाया जा सकता है, प्रस्तुत हैं आज के इन्फो टेक में..
सूचना और सलाहों की सहज उपलब्धता
आज समाचार प्राप्त करना, किसी सूचना को हासिल करना बहुत आसान हो गया है. तकनीक के सहारे सेकेंड भर के खेल में खबरें एक व्यक्ति से बड़े जनसमूह तक पहुंच जाती हैं. यह बात गौर करने की हो सकती है कि वह खबर कितनी गुणवत्ता रखती है और कितनी सच है, लेकिन यह प्रक्रिया बेहद आसान हो गयी है, इसमें कोई दो राय नहीं है.
आज आपको कोई भी सूचना हासिल करनी हो, आप गूगल अथवा ऐसे ही किसी माध्यम का उपयोग कर सकते हैं. इन माध्यमों पर आपको केवल ऐसे शब्द टाइप करने होते हैं, जिनसे संबंधित जानकारी आपको हासिल करनी होती है.
सर्च बटन दबाते ही आपके सामने उन शब्दों से संबंधित सारी जानकारियां आपके सामने होती हैं. यह सब आप राह चलते, किसी यात्रा पर होते हुए अथवा कोई काम करते हुए भी कर सकते हैं. इंटरनेट और स्मार्टफोन्स के युग में आज यह आपकी उंगलियों के इशारे पर चलता है. सूचनाओं के अतिरिक्त, कोई सलाह अथवा टिप्स पाने के लिए भी ये माध्यम आपके लिए सबसे बेहतर हैं. इस कार्य में आपको कागज की बर्बादी भी नहीं करती पड़ती और पर्यावरण का नुकसान भी नहीं होता.
जागरूक होने की जरूरत सबको है
कोई भी सूचना या जानकारी एकतरफा नहीं होती है. हमेशा उसके दो पक्ष मौजूद होते हैं और सच उनके बीच कहीं उपस्थित होता है. हम सहायता के लिए तकनीक का इस्तेमाल करते हैं लेकिन दोनों पहलुओं से अनजान होते हैं, इसलिए इससे पैदा होने वाले संकटों का सामना करने के लिए तैयार नहीं होते.
इसके अतिरिक्त, हम खबर से परिचित हो जाते हैं लेकिन जागरूक नहीं होते. मसलन, किसी ब्लड बैंक में खून की कमी होती है. हम उसे फॉरवर्ड कर देते हैं और वह हजारों लोगों तक पहुंच भी जाता है, लेकिन ब्लड बैंक में कमी बरकरार रहती है. ऐसा जागरूकता की कमी से होता है. जबकि आज तकनीक ने हमें अब ऐसे माध्यम दिये हैं कि हम जागरूक हों. हम किसी देश के नागरिक होते हैं, तो देश और दुनिया में चल रही समस्याओं के प्रति हमें जागरूक होना चाहिए. तकनीक हमें इस वैश्विक दृष्टि को पैदा करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं.
जीवन आसान बनातीं तकनीकें
टेक्नोलॉजी ने कितने रूपों में हमारे भविष्य को सुरक्षित और बेहतर बनाया है, इसका हम अनुमान नहीं लगा सकते हैं. तकनीक केवल टीवी बनाकर हमें मनोरंजन प्रदान करने के लिए नहीं रही हैं. उन्होंने दुनिया के भविष्य के लिए पहले से ही काम करना शुरू कर दिया है.
प्रौद्योगिकी ने हमें फ्रेयॉन का स्थानापन्न खोजने की क्षमता दी है, जो हमारी ओजोन परत के क्षरण का कारण बन रहा था. पहले एक मानव जीनोम अनुक्रम का उपयोग करने के लिए कई लाख डॉलर खर्च करने पड़ते थे और इन दिनों 1000 डॉलर में ही काम हो जाता है. हालांकि, यह अभी भी ज्यादा कीमत लग सकता है, लेकिन इसके द्वारा हम बीमारियों को वक्त रहते खोज सकते हैं, इलाज कर सकते हैं.
बिना तकनीक के यह कुछ वर्ष पहले तक असंभव था. तकनीकी प्रगति का ही काफी हद तक धन्यवाद करना चाहिए कि, 2008 की तुलना में सौर ऊर्जा की कीमत में 78% की कमी आयी है और पवन ऊर्जा की लागत में 58% की कमी आयी है. तेल की जगह ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत की खोज हमारे अंधाधुंध दोहन की कुछ भरपाई कर पायेगी. इलेक्ट्रिक कारें भी दुनियाभर में ईंधन की खपत को कम करने में योगदान देंगी. स्मार्टफोन्स के आगमन के साथ शिक्षा, सूचना और स्वास्थ्य क्षेत्रों तक हमारी पहुंच बेहतर हुई ही है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन का करें स्वागत
दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन का रोबोटिक्स, वर्चुअल रियल्टी, क्लाउड टेक्नोलॉजी, बिग डेटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा मशीन लर्निंग और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में उपयोग बढ़ रहा है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन द्वारा व्यवसाय करने के तरीके बदल रहे हैं. कल्याण के क्षेत्रों में उपयोग के अतिरिक्त आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्षमता विकसित करने, शिक्षा, नागरिकों के लिये बेहतर शासन प्रणाली लाने के लिए और आर्थिक उत्पादकता में बढ़ोतरी हेतु मददगार साबित होगा. इनके द्वारा मानसिक विकलांगता और अक्षमताओं में मदद की जा सकती है. इन तकनीकों से रचनात्मकता की भी एक पूरी नयी दुनिया खोली जा सकती है.
वैश्विक समस्याओं और उनके समाधान से सीख
अपने देश का नागरिक होने के अलावा हम विश्व-नागरिक भी हैं. हमें यह जानना चाहिए कि दुनियाभर में क्या घटित हो रहा है. किसी अन्य देश की समस्याओं को जानना और समझना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि वह कल को हमारे देश में भी घटित हो सकता है.
विश्व नागरिक होने के कारण हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम उस समस्या के समाधान के लिए जागरूक हों. तकनीक ने वैश्विक घटनाक्रमों को हमारे तक पहुंचाने का काम किया है. हमारे फोन, लैपटॉप, टीवी, इंटरनेट, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया माध्यम हमें सही जानकारी हासिल करने का अवसर देते हैं. इसके द्वारा हम विश्व के किसी देश में हुए किसी सामूहिक प्रयास के बारे में भी सीख सकते हैं.
उदाहरण के लिए, स्वीडन ने कूड़े से ऊर्जा बनाने की बेहद प्रभावी तकनीक विकसित की और एक अभियान चलाया. इसके फलस्वरूप, आज स्वीडन में कूड़े-कचरे का नामो-निशान नहीं बचा. आज स्वीडन इस अभियान से आसपास के दूसरे देशों की भी मदद कर रहा है. भारत जैसे देश के लिए इस तकनीक की महत्ता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.
विशेषज्ञों तक पहुंच बढ़ी
तकनीक का उपयोग बढ़ने के साथ उनके विशेषज्ञों की भी जरूरत बढ़ी है. आज कंप्यूटर स्टोर केवल सामान ही नहीं बेचते, अपितु आपको उत्पाद और उसकी कमी-अच्छाई सबकुछ बताते हैं. अब आपको गूगल पर लोगों की समीक्षा नहीं पढ़नी पड़ती अथवा टुकड़ों में मौजूद गुमराह करने वाले डाटा के लिए भटकना नहीं पड़ता है. अब बेहतर कस्टमर केयर सेवा उपलब्ध है. यह सेवा स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हासिल करने के लिए सबसे बेहतर रही है, उसके बाद गैजेट्स का नंबर आता है. बाजार का मुंह देखकर अब बेवकूफ बनने के दिन लद चुके हैं.
दूसरी दुनिया के खुल सकते हैं दरवाजे
आज प्रौद्योगिकी के माध्यम से हम अपने ग्रह से बाहर भी जीवन की संभावनाएं तलाश रहे हैं. अविश्वसनीय रूप से ऐसी सांसारिक खोजों को संभव बनाया जा रहा है, जो पहले संभव ही नहीं थी. वह समय बीत गया जब हम अपने ग्रह की सीमाओं के भीतर ही रहने को मजबूर थे. तकनीक के कारण ही संभव होने जा रहा है, जब वैश्विकता का मतलब ही बदल जायेगा.
समय-समय पर तकनीकों के माध्यम से ही हमें यह संकेत मिलते रहे हैं कि जिस ब्रह्मांड में हम रहते हैं, उसके भीतर हमारे जैसी दूसरी प्रजाति भी पायी जाती होगी. बहुत संभव हैं कि भविष्य में एलियनों की दुनिया से हमारा परिचय हो, हम दोस्ताना रिश्ते कायम करें और दुनिया की तकनीकों का स्वरूप ही बदल जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें