8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सपर्ट एडवाइस : परीक्षा नजदीक है, इस समय छात्रों को ज्यादा-से-ज्यादा देना चाहिए मॉक टेस्ट

सुनील जायसवाल, डायरेक्टर, स्योर सक्सेस सेंटर, रांची परीक्षा की तारीख नजदीक है और अभी रिवीजन का सही वक्त है. ऐसे में छात्र अधिक से अधिक समय मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करें. बेकार चीजों में अपना समय खराब न होने दें. मोबाइल और इंटरनेट से दूर रहें. प्रेशर बिल्कुल न लें. इससे परीक्षा में गलती का […]

सुनील जायसवाल, डायरेक्टर, स्योर सक्सेस सेंटर, रांची

परीक्षा की तारीख नजदीक है और अभी रिवीजन का सही वक्त है. ऐसे में छात्र अधिक से अधिक समय मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करें. बेकार चीजों में अपना समय खराब न होने दें. मोबाइल और इंटरनेट से दूर रहें. प्रेशर बिल्कुल न लें. इससे परीक्षा में गलती का शिकार हो सकते हैं.

शांत मन और दिमाग से एग्जाम देने जायेंगे, तो लक्ष्य और आपके बीच की दूरी और कम हो जायेगी. इस बचे हुए आखिरी समय में छात्रों को ज्यादा-से-ज्यादा मॉक टेस्ट देना चाहिए. इससे कैंडिडेट्स को यह समझ में आ जाता है कि उन्हें असली एग्जाम में किन सवालों को सॉल्व करने में कितना वक्त मिलेगा. आखिर हर एग्जाम में स्पीड मायने रखती है. अगर मॉक टेस्ट किसी अच्छे एक्सपर्ट ने तैयार किये हैं, तो कैंडिडेट्स को असली एग्जाम के पहले एक तरह से रिहर्सल करने का मौका मिल जाता है.

इससे तुरंत अपना इवैल्यूशन करने में आसानी होती है. इससे पता चलता रहता है कि आपकी तैयारियों में कहां गैप है और उसके हिसाब से सुधार कर सकते हैं. इसके अलावा सफलता के लिए छात्र को सामान्य विज्ञान (भौतिक, रसायन तथा जीव विज्ञान) और करेंट अफेयर्स पर अधिक ध्यान देना होगा.

सामान्य विज्ञान की तैयारी

अगर रेलवे एग्जाम के विज्ञान का सिलेबस उठाकर देखें, तो इसमें 10वीं स्तर के पाठ्यक्रम के भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा जैविक विज्ञान के बेसिक लेवल के सवाल ही पूछे जाते हैं. एनसीइआरटी की विज्ञान विषय की कक्षा 9वीं और 10वीं कि किताब पढ़ते हैं, तो आप विज्ञान के पेपर को आसानी से निकाल सकते हैं. इसमें 16 अध्याय या इकाइयां हैं. दो दिनों में एक अध्याय पढ़ें, फिर प्रत्येक अध्याय को संशोधित करें और सप्ताह के अंत में पूरे पढ़े हुए अध्याय को दोहराएं और उनके प्रश्नों को हल करें. आप चाहे तो इसके पुराने प्रश्न पत्रों को हल करके भी देख सकते हैं.

ये स्ट्रैटजी अपनाएं

एनसीइआरटी में दिये प्रश्न सुलझाएं. कक्षा 10 एनसीइआरटी विज्ञान के आधार पर एमसीक्यू का समाधान करें.

तथ्यों को याद रखने के लिए नोट्स और फ्लैशकार्ड बनाएं.

संदर्भ पुस्तकों से भी अच्छी तरह से कांसेप्ट को समझने के लिए अध्ययन कर सकते हैं.

सामान्य जागरुकता की तैयारी

इसके लिए कोई सिलेबस तय नहीं होता. समसामयिकी, पंचवर्षीय योजना, सरकार की वर्तमान योजनाएं, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष कार्यक्रम, परमाणु ऊर्जा, रक्षा, खेलकूद, संस्कृति, अर्थशास्त्र, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय संगठन आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं. आप पिछले छह महीने से समसामयिक घटनाओं पर नजर रख रहे हैं, तो आसानी से यह पेपर निकाल सकते हैं. तैयारी के लिए न्यूज पेपर, मैगजीन, टेलीविजन समाचार आदि देखते रहें.

ये स्ट्रैटजी अपनाएं

मनोरमा इयर बुक या करेंट अफेयर्स की अच्छी पुस्तकें पढ़ते रहें. अपडेट रहने के लिए नेट की मदद लें, मगर जानकारियां क्रॉस चेक भी करें.

पिछले छह माह की प्रमुख घटनाओं का की-नोट बना लें. चीजें दिमाग में रहेंगी.

दोस्तों के साथ ग्रुप में चर्चा करें और हर दिन तीन मॉक टेस्ट दें.

ये स्ट्रैटजी अपनाएं

आप सामान्य बुद्धि और तर्क के लिए किसी भी अच्छी किताब का उपयोग कर सकते हैं. चूंकि यह खंड एसएससी परीक्षाओं के लिए भी आम है, इसलिए आप एसएससी के लिए अच्छी किताब भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्रत्येक प्रकार के प्रश्न के लिए शॉर्टकट ट्रिक्स हैं. उन सभी को देखें.

आप प्रत्येक टॉपिक के लिए गूगल करके शॉर्टकट ढूंढ़ सकते हैं.

हर दिन 20-30 सामान्य बुद्धि और तर्क प्रश्न हल करें.

उनके समाधान भी देखें और प्रश्नों को सुलझाने के लिए आसान तरीके भी विकसित करें.

प्रस्तुति : रजनीकांत पांडे्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें