28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभावी हो रही है ई-लर्निंग, छात्रों में बढ़ रहा है सोशल लर्निंग का क्रेज

इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके किसी विषय की जानकारी प्राप्त करने को ही ई-लर्निंग यानी ऑनलाइन लर्निंग कहा जाता है. पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन लर्निंग युवाओं के बीच तेजी से पॉपुलर हुई है. आज के युवा इंटरनेट की मदद से न सिर्फ विभिन्न विषयों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि ऑनलाइन लर्निंग के […]

इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके किसी विषय की जानकारी प्राप्त करने को ही ई-लर्निंग यानी ऑनलाइन लर्निंग कहा जाता है. पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन लर्निंग युवाओं के बीच तेजी से पॉपुलर हुई है.
आज के युवा इंटरनेट की मदद से न सिर्फ विभिन्न विषयों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि ऑनलाइन लर्निंग के विभिन्न पैटर्न को अपनाकर जब चाहें, जहां चाहें शिक्षा की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. सीखने-सिखाने के इस नये तरीके के प्रति युवाओं में बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब स्कूलों एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा ई-लर्निंग को बढ़ावा दिया जाने लगा है. ऐसे में आप भी ई-लर्निंग के विभिन्न तरीकों को अपना कर मनचाही शिक्षा की ओर कदम बढ़ा सकते हैं.
मोबाइल बन गया है लर्निंग टूल
आज हर हाथ में मौजूद स्मार्टफोन प्रतिस्पर्धी दुनिया में स्किल डेवलपमेंट का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है. मोबाइल एप अाधारित ई-लर्निंग ने जिस बदलाव की शुरुआत की है, उसका फायदा न केवल व्यक्तिगत स्तर पर हो रहा है, बल्कि तमाम संस्थान, बिजनेस और शिक्षा से जुड़ी संस्थाएं इससे अपने तौर-तरीकों को बेहद प्रभावी ढंग बदल रही हैं.
मोबाइल टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी खासियत है कि यह अन्य तकनीकों के मुकाबले कहीं ज्यादा यूजर फ्रैंडली है. कॉरपोरेट लर्निंग में मोबाइल एप की अहमियत कई गुना ज्यादा बढ़ चुकी है. मोबाइल लर्नर एप के माध्यम से कभी भी, कहीं भी कंटेंट एक्सेस किया जा सकता है.
छात्रों में बढ़ रहा है सोशल लर्निंग का क्रेज
ऑनलाइन लर्निंग में सोशल लर्निंग को छात्रों का द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. यह प्लेटफॉर्म छात्रों को ग्रुप का हिस्सा बनकर आपस में जानकारी का साझा करने की सुविधा देता है. पढ़ने-पढ़ाने के इस प्लेटफॉर्म को एमओओसी (मैसिवली ओपन ऑनलाइन कोर्सेज) ने लोकप्रिय बनाया है.
इस तरह की लर्निंग, सोशल लर्निंग का मार्ग प्रशस्त कर रही है, जहां विषयों को लेकर कम्युनिटीज बना ली जाती हैं. छात्र दुनिया भर में दूसरे छात्रों के साथ संबंधित विषय पर चर्चा करते हैं और अपनी जानकारी का आदान-प्रदान करते हैं.
प्रैक्टिकल जानकारी देती है वीडियो लर्निंग
इन दिनों इंटरनेट पर वीडियो की भरमार है. वीडियो के माध्यम से किसी कठिन जानकारी को भी आसानी से समझा व सीखा जा सकता है. वीडियो नयी चीजों के बारे में जानने का बेहतरीन जरिया है. खासतौर से छात्रों में वीडियो लर्निंग इसलिए लोकप्रिय है, क्योंकि इसके जरिये उन्हें देश ही नहीं विदेशों में पढ़ाई के चलन की जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलता है. इसके कंटेंट को समझना छात्रों के लिए आसान होता है.
ओपन एजुकेशन रिसोर्सेज
ओपन एजुकेशन रिसोर्सेज (ओईआर) को टीचिंग और लर्निंग के मकसद से विकसित किया जाता है और मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है. यह डिजिटलाइज्ड सामग्री ओपन डेवलपमेंट की सुविधा देती है. ओईआर में विशेष एजुकेशन कोर्स और विषय, डिजिटलाइज्ड टेक्स्टबुक, वीडियो और अन्य सामग्री शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल पढ़ाई के लिए किया जा सकता है.
टैबलेट से पढ़ाई हुई आसान
ई-शिक्षा के प्रति छात्रों में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आज कई संस्थान भी छात्रों को टैबलेट का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, ताकि वे ई-टेक्स्टबुक्स व ई-कंटेंट को आसानी से हासिल कर सकें. कई संस्थान अपने टैबलेट के जरिये छात्रों को डिजिटल लाइब्रेरी और वीडियो ट्यूटोरियल उपलब्ध करा रहे हैं.
प्रस्तुित
प्राची खरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें