ऑनर ने भारत में अपना स्मार्टफोन ऑनर 7ए को 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया है. यह फोन 18: 9 आस्पेक्ट वाली बेजल लेस डिस्प्ले पर पेश किया गया है. इसमें 5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गयी है, जो 1,440 गुना 720 पिक्सल को सपोर्ट करती है.
यह फोन ईएमयूआई 8.0 आधारित एंड्रॉयड 8.0 ओरियाे पर पेश किया गया है, जिसके साथ 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर रन करता है. बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है. तीन जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है, जिसे एसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
दूसरी ओर ऑनर 7सी ईएमयूआई 8.0 आधारित एंड्रॉयड 8.0 ओरियाे पर पेश किया गया है और यह 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करता है. ये दोनों ही स्मार्टफोन 4जी वोल्टई के साथ बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करते हैं.
