Advertisement
वर्ष 2017 : सालभर रहा इन एप्स व गैजेट्स का रहा जलवा
वर्ष 2017 अब अपने अंतिम चरण में है. इस आखिरी सप्ताह में हम बीत रहे वर्ष का समग्र मूल्यांकन करते हैं. पिछले कुछ वर्षों के दौरान हमारे जीवन में तकनीकी विधा का महत्व बढ़ गया है. खासकर स्मार्टफोन और अन्य विविध एप्स हमारे रोजमर्रा का हिस्सा बन चुके हैं. आज के वर्षांत पेज में जानते […]
वर्ष 2017 अब अपने अंतिम चरण में है. इस आखिरी सप्ताह में हम बीत रहे वर्ष का समग्र मूल्यांकन करते हैं. पिछले कुछ वर्षों के दौरान हमारे जीवन में तकनीकी विधा का महत्व बढ़ गया है. खासकर स्मार्टफोन और अन्य विविध एप्स हमारे रोजमर्रा का हिस्सा बन चुके हैं. आज के वर्षांत पेज में जानते हैं इस वर्ष लोकप्रिय रहे एप्स और गैजेट्स के बारे में …
एप्स
फोटो एडिटर
यह एक ब्यूटी कैमरा और फोटो फिल्टर्स एप्प है. इस वर्ष के चर्चित रहे एप्स की सूची में गूगल ने इसे सबसे पहले नंबर पर रखा है. इस एप्प के जरिये फोटो इफेक्ट्स के विविध आयामों को अंजाम दिया जा सकता है. जैसे फोटो को फिल्टर करना, उसे शार्प करना, ब्लर करना आदि.
मैसेंजर
फेसबुक के मैसेंजर एप्प को गूगल ने इस वर्ष दूसरे सबसे लोकप्रिय एप्प का दर्जा दिया है. इस एप्प के जरिये यूजर्स अपने फेसबुक कॉन्टेक्ट्स से चैट और कॉल्स भी कर सकते हैं.
पेटीएम मॉल
यह एक ऑनलाइन शॉपिंग एप्प है. पिछले साल नवंबर में हुई नोटबंदी के बाद पेटीएम एप्प का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया. इस वर्ष पेटीएम ने इसमें और ज्यादा फीचर्स जोड़ दिये, जिसके बाद इसका इस्तेमाल और भी बढ़ गया.
गूगल मैप्स
यदि आप को कहीं जाना है, और आपको वहां की लोकेशन की जानकारी नहीं है, तो आपके लिए यह एप्प बेहद कारगर साबित हो सकता है. गूगल का यह एप्प इस वर्ष बहुत ही चर्चित रहा है. इसकी मदद से किसी भी लोकेशन तक पहुंचने में लोगों को आसानी होती है. इतना नहीं नहीं, शहरों में यह लोगों को न केवल शॉर्ट-कट रूट बताता है, बल्कि किस रास्ते से जाने में ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा, इस बात की जानकारी भी देता है.
शेयरइट
शेयरइट ने इस एप्प को विकसित किया है. इस वर्ष यह अपने नवीनतम संस्करण में यूजर्स को मुहैया कराया गया है. यह एक कनेक्ट और ट्रांसफर एप्प है, जो ब्लूटूथ या पारंपरिक वाई-फाई के मुकाबले कहीं अधिक तेजी से फाइलों को एक डिवाइस से दूसरे में भेजता है.
ट्रूकॉलर
इस वर्ष इस एप्प का यूजर्स ने जम कर इस्तेमाल किया है. किसी भी अनजान नंबर से फोन आने की दशा में यह आपको बता देता है कि फोन किसने किया है. ऐसे में लोग अवांछित कॉल रिसीव करने से खुद को बचा पाते हैं.
सेल्फी कैमरा
यह एक ब्यूटी कैमरा और फोटो एडिटर है. यह एप्प कैमरा एप्प के साथ फोटो एडीटर के कार्यों को एकीकृत करता है. लाइव फिल्टर्स और स्टिकर्स पर अप्लाई करते वक्त यह यूजर्स को इमेज कैप्चर करने में मदद करता है.
व्हॉट्स एप्प
दुनियाभर में यह एप्प आजकल तकरीबन सभी स्मार्टफोन में मौजूद है. वर्ष 2017 में भारत में शायद ही कोई स्मार्टफोन यूजर होगा, जिसने इस एप्प का इस्तेमाल नहीं किया हो. इस वर्ष व्हॉट्स एप्प में अनेक नये फीचर्स शामिल किये गये हैं, जिस कारण इसकी लोकप्रियता में व्यापक इजाफा हुआ है. हाल ही में इसमें यूजर्स को यह सुविधा दी गयी है कि कोई मैसेज पोस्ट करने के बाद वह चाहे तो कुछ देर के बाद उसे हटा भी सकता है. फोटो और वीडियो को व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से साझा करने के लिहाज से व्हॉट्स एप्प आज दुनियाभर में सबसे चर्चित एप्स बन चुका है.
जियो टीवी
इस वर्ष बेहद सस्ती मोबाइल नेटवर्क सर्विस के रूप में चर्चित रही जियो ने अपना टीवी एप्प भी लॉन्च किया. इस एप्प के जरिये यूजर्स को 15 से अधिक भाषाओं में 400 से अधिक टीवी चैनल्स देखने की सर्विस मिल रही है.
डेलीहंट
इस वर्ष इस एप्प का यूजर्स ने जम कर इस्तेमाल किया है. किसी भी अनजान नंबर से फोन आने की दशा में यह आपको बता देता है कि फोन किसने किया है. ऐसे में लोग अवांछित कॉल रिसीव करने से खुद को बचा पाते हैं. इस एप्प को पहले न्यूजहंट के नाम से जाना जाता था. नील्सन कंज्यूमर रैंकिंग में डेलीहंट को भारत के टॉप 10 न्यूज एप्स में शामिल किया गया है. इसके जरिये यूजर्स इ-बुक्स, मैगजीन व अखबार भी पढ़ सकते हैं.
गैजेट्स
गूगल पिक्सल 2
गूगल ने अपनी अगली सीरिज के तहत गूगल पिक्सल 2 नामक लेटेस्ट गैजेट लॉन्च किया है, जो इस वर्ष बेहद लोकप्रिय रहा है. पांच इंच के टचस्क्रिन के साथ इसमें 1,080 गुणा 1,920 पिक्सल का रिजोल्यूशन है. इसमें 12.2 एमपी प्राइमरी कैमरा है, जबकि आठ एमपी फ्रंट कैमरा है, जिससे सेल्फी की गुणवत्ता बढ़ जाती है. यह एंड्रॉयड 8.0 पर आधारित है, जिसमें नॉन-रिमूवेबल बैटरी लगी है.
वनप्लस 5टी
हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5टी बेजल लेस डिस्प्ले के साथ विविध खासियतों से लैस था. इस फोन के साथ 10 स्टार वाॅर्स वॉलपेपर और स्पेशल स्टार वाॅर्स थीम दी जा रही है.
यह फोन 18: 9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है. इस फोन में 1080 गुणा 2160 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली छह इंच की फुलऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, जो 2.5डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है. यह फोन ऑक्सीजन ओएस आधारित एंड्रॉयड पर होगा. कंपनी की ओर से वनप्लस 5टी को जहां दो वेरिंएट में पेश किया गया था. वहीं फोन का स्टार वाॅर्स एडिशन 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी पर लॉन्च किया गया है.
एप्पल वॉच 3
एप्पल वॉच 3 एप्पल का लेटेस्ट एडिशन है. चूंकि यह 4जी को सपोर्ट करता है, इसलिए इसके जरिये आप फोन कॉल और मैसेज भी रिसीव कर सकते हैं, भले ही आप अपने फोन की रेंज से बाहर ही क्यों न हों. इस थर्ड-जेनरेशन एप्पल वॉच में तेज प्रोसेसर और नया बायोमेट्रिक अल्टीमीटर दिया गया है, ताकि इसके जरिये अनेक गतिविधियों को मापा जा सके.
एप्पल आईफोन एक्स
हालांकि, यह गैजेट पिछले माह ही लोगों को मुहैया कराया गया है, लेकिन दुनियाभर में इसने धूम मचा दी है. लेटेस्ट इनोवेशन के साथ एप्पल ने इसे अनेक खासियतों से सज्जित करते हुए लॉन्च किया था. इसमें एज टू एज डिस्प्ले और फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम के अलावा फेस आईडी के साथ स्ट्यूनिंग कैमरा भी दिया गया है. इसकी बैट्री लाइफ बहुत ज्यादा है और स्क्रीन भी बड़ा है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें दिया गया फेशियल मैपिंग टेक्नोलॉजी बेहद अहम है.
सैमसंग गैलेक्सी 8
सैमसंग के फ्लैगशिप गैलेक्सी एंड्रॉयड हैंडसेट्स ने वर्ष 2017 में स्मार्टफोन के लिए एक नया मानक दिया. हालांकि, इसकी तकरीबन बोर्डरलेस स्क्रीन का होना इस लिहाज से कोई पहला फोन नहीं कहा जा सकता है, लेकिन गैलेक्सी एस 8 ने इस साल अपनी ओर इसी खासियत के कारण अधिकतर लोगों को आकर्षित किया है. इसमें ओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है. सैमसंग ने इस फोन के सॉफ्टवेयर को बेहद सरल बनाने की
कोशिश की है.
सैमसंग क्यू8सी कर्व्ड क्यूएलईडी टीवी
हालांकि, यह टीवी बहुत महंगी है और इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है. लेकिन, अनेक खासियतों के कारण यह चर्चा में है. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बनायी गयी सैमसंग की क्यू8सी कर्व्ड क्यूएलईडी टीवी से एक नये तरह के बदलाव की उम्मीद जताई गयी है.
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप
माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस लैपटॉप वास्तव में एक लैपटॉप है, न कि टैबलेट या फिर हाइब्रिड. बेहद हलके डिजाइन वाले इस लैपटॉप की स्क्रीन बेहद शार्प है और इसकी बैट्री ज्यादा टिकाऊ है. विंडोज 10 के साथ यह माइक्रोसॉफ्ट के अनेक प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करता है.
नाइनटेंडो स्विच
लोगों को अब तक टीवी पर और हैंड हेल्ड डिवाइस के रूप में एक छोटे से स्क्रीन पर गेमिंग का विकल्प मिला था, जिसमें से कौन सा बेहतर है, इस बारे में गेमर्स दुविधा में थे. नाइनटेंडो स्विच ने उनकी यह दुविधा दूर कर दी है. 6.2 इंच स्क्रीन वाले इस गैजेट ने इस क्षेत्र में व्यापक बदलाव किया है. इसकी बड़ी खासियत है कि इसे दोनों ओर से नियंत्रित किया जा सकता है.
वायरलेस ईयरबड्स
बोस साउंड स्पोर्ट फ्री इस उद्योग का वास्तविक रूप से पहला वायरलेस ईयरबड्स माना गया है. वाटर रेसिस्टेंस के तौर पर इस डिवाइस की रेटिंग बहुत अधिक है और एक बार चार्ज करने पर यह करीब पांच घंटे तक काम कर सकता है.
डीजेआई स्पार्क
चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी डीजेआई ने उन लोगों की मुश्किल और भी आसान कर दी है, जिनके लिए ड्रोन को ऑपरेट करना मुश्किल है. डीजेआई के नये सेल्फी स्पार्क ड्रोन को अब बिना रिमोट के हाथ के इशारे से चलाया जा सकेगा. इस नये ड्रोन को स्पार्क नाम दिया गया है.
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, महज 300 ग्राम के इस ड्रोन को उन लोगों के लिए खास तौर पर बनाया गया है, जो सेल्फी लवर हैं. इस ड्रोन की सबसे खास बात यह है कि यह यूजर्स के हाथ के इशारों से नियंत्रित होता है. इस ड्रोन को सेल्फी लवर्स के लिए हाई टेक्नॉलोजी से डिजाइन किया गया है. स्पार्क ड्रोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement