Agra News : अगरा, रंगलोक के इंटरनेशनल थियेटर फेस्टिवल के तत्वाधान में जॉर्जियन थिएटर कलाकारों द्वारा चार दिवसीय नाट्य मंचन का शुभारंभ सुरसदन सभागार में देर शाम को किया गया. यह आयोजन 15 मार्च तक चलेगा और इस आयोजन को इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस और एनजीओ कल्चरल डायवर्सिटी फॉर पीसफुल फ्यूचर जॉर्जिया के तत्वाधान में किया जा रहा है. महोत्सव का शुभारंभ आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गॉड ने किया. प्रथम दिवस के कार्यक्रम में नाटक 'डू दे किल टायर्ड हॉर्स' का मंचन किया गया. इस नाटक में जॉर्जिया से आए हुए कई विदेशी कलाकारों ने मंच पर अपना अभिनय दिखाया. रंगलोक नाट्य महोत्सव में प्रथम दिन प्रदर्शित किए गए इस नाटक की शुरुआत नृत्य प्रतियोगिता से हुई. इस नृत्य प्रतियोगिता में एक प्रेमी युगल जोड़े को विजई घोषित किया गया जो अंत समय तक जीवित रहता है. इस प्रतियोगिता का प्रसारण टेलीविजन द्वारा किया जाता है व इस प्रतियोगिता के युद्ध में हम न केवल थके हुए शरीरों को देखते हैं बल्कि क्षतिग्रस्त आत्माओं को भी दिखाया जाता है. इस नाटक में दिखाया गया है कि हमारा जीवन एक मैराथन की तरह है. यह ऐसी मैराथन है जो हमें नष्ट कर देती है. नाटक में अभिनय करने वाले सभी कलाकार अपने देश की भाषा बोल रहे थे. लेकिन उनके बोल मंच पर लगी हुई स्क्रीन पर अंग्रेजी के शब्दों में प्रदर्शित किए जा रहे थे. जिससे कि सभागार में बैठे हुए दर्शकों को नाटक के बोल समझने में परेशानी का सामना ना करना पड़े. हालांकि किसी भी नाटक को समझने के लिए उनके शब्दों की आवश्यकता नहीं होती, कलाकारों की कलाओं से ही दर्शक नाटक के विषय को भलीभांति समझ सकते हैं. 'डू दे किल टायर्ड हॉर्स' नाटक का निर्देशन अवतानदिल वर्षी मैशविलि ने किया.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए