Tiger 3 Teaser: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का टीजर जारी कर दिया गया है. टीजर में सलमान जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे है. सलमान टाइगर के रूप में कहते हैं, “20 साल के सर्विस के बाद, मैं इंडिया से अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा हूं. मेरे बेटे को मैं नहीं, इंडिया बोलेगा के उसका बाप क्या था - गद्दार या देशभक्त. जिंदा रहा तो आपकी किदमत में फिर हाजिर, नहीं तो, जय हिंद.'' टीजर में टाइगर कई सशस्त्र बलों के जवानों से लड़ता दिख रहा है, मशीन गन चलाता है और छतों से कूदता है. फिल्म इसी साल दीवाली पर रिलीज हो रही है.
Tiger 3 Teaser: The teaser of Bollywood actor Salman Khan's film 'Tiger 3' has been released. Salman is seen doing tremendous action in the teaser. Salman as Tiger says, “After 20 years of service, I am asking for my character certificate from India. Not I, but India will tell my son whether his father was a traitor or a patriot. If he remains alive then he will be in your destiny again, otherwise, Jai Hind.'' In the teaser, Tiger is seen fighting with several armed forces personnel, firing machine guns and jumping from rooftops. The film is releasing on Diwali this year.