बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने ऐश्वर्या राय संग इंडियन नाम की एक फिल्म में काम किया था, जो किसी वजह से डिब्बाबंद होकर रह गई. ये फिल्म उस समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी, जिसपर करोड़ों रुपये खर्च हुए थे. फिल्म में सनी और एश्वर्या ने गाने में कई बोल्ड सीन भी दिए थे. ‘फिल्मीबीट’ डॉटकाम की मानें तो इस फिल्म का एक गाना शूट हुआ था, जिसमें करीब 1.75 करोड़ खर्च हो चुके थे. लेकिन बाद में किसी वजह से ये डब्बाबंद हो गई. इंडियन फिल्म में सनी देओल डबल रोल में थे. एक रोल में वह आर्मी ऑफिसर के तौर पर नजर आ रहे थे, दूसरे में आतंकवादी बने थे. फिल्म पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके थे, बाद में अचानक शूटिंग रूक गई. हालांकि फिल्म क्यों रिलीज नहीं हुई, इसके पीछे की वजह आजतक सामने नहीं आई.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए