झारखंड के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार को लेकर एनएसयूआई ने एकदिवसीय धरना दिया है. यह धरना राजभवन के सामने दिया गया. यूथ कांग्रेस का कहना है कि विश्वविद्यालयों में कुलपति योग्य नहीं हैं. ऐसे मे झारखंड के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इस धरने में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह धरना यूनिवर्सिटी के कार्यकलाप से संबंधित है. जान-बूझकर छात्र संघ का चुनाव नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कुलाधिपति पर भी आरोप लगाया और छात्रों के साथ बैठकर बात करने की मांग की.
NSUI has staged a one-day dharna over corruption in the universities of Jharkhand. This dharna was given in front of the Raj Bhavan. Youth Congress says that Vice Chancellors in universities are not qualified. In such a situation, the future of the students of Jharkhand is being played with. Congress leader and former MP Subodhkant Sahay also participated in this strike. He said that this strike is related to the activities of the university. Deliberately the student union is not being elected. He also accused the Chancellor and demanded to sit and talk with the students.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए