बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के मध्य हिस्से में सक्रिय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने एक कार में बम विस्फोट कर 10 लोगों की जान ले ली है. बताया जा रहा है कि आईसक्रीम की एक दुकान के बाहर हुए कार बम धमाके में 10 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 22 से अधिक लोग घायल हो गये.
इस खबर को भी पढ़ें : बगदाद में आत्मघाती विस्फोट, 11 लोगों की मौत
उधर, इस हमले की इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इराकी अधिकारियों का कहना है कि पार्किंग में खड़ी एक कार में विस्फोट किया गया है. अधिकारियों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर यह जानकारी दी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी वीडियो पर विस्फोट के बाद सड़कों पर मची अफरा-तफरी साफ नजर आ रही है. कई घायल भी सड़कों पर नजर आ रहे हैं. यह हमला रमजान के पाक महीने में किया गया, जब मुस्लिम रोजा रखते हैं. इस दौरान पहले भी इराक में अक्सर कई हिंसक गतिविधियां होती रही हैं.