13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संयुक्त राष्ट्र की बैठक में छाया रहेगा ट्रंप का जलवायु-परिवर्तन विरोधी रुख

पेरिस : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस का कार्यभार संभालने के बाद संयुक्त राष्ट्र के वार्ताकार जलवायु परिवर्तन से संबद्ध पेरिस समझौते को आगे बढ़ाने के नियमों का मसौदा तैयार करने के लिए अगले सप्ताह पहली बार एकजुट होंगे. गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते से दूरी बरतने की धमकी […]

पेरिस : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस का कार्यभार संभालने के बाद संयुक्त राष्ट्र के वार्ताकार जलवायु परिवर्तन से संबद्ध पेरिस समझौते को आगे बढ़ाने के नियमों का मसौदा तैयार करने के लिए अगले सप्ताह पहली बार एकजुट होंगे. गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते से दूरी बरतने की धमकी दी है. माना जाता है कि जर्मनी के बॉन में होने वाली अर्धवार्षिक वार्ता में समझौते के हस्ताक्षरकर्ताओं के लिए एक अहम नियमावली बनाने का काम शुरु किया जायेगा, लेकिन दुनिया के नंबर दो कार्बन उत्सर्जक देश को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के चलते इसमें गतिरोध उत्पन्न होने का खतरा है, जिसमें ट्रंप शीर्ष पर हैं.

मालदीव के पर्यावरण एवं उर्जा मंत्री थोरिक इब्राहिम ने कहा कि समझा जाता है कि पेरिस समझौते के तहत कुछ विस्तृत जानकारियों को संज्ञान में लाने के लिए यह बेहद तकनीकी एवं असाधारण बैठक होने वाली है, लेकिन वाशिंगटन से आ रही अटकलें जाहिर तौर पर हमारे जेहन में सबसे ऊपर हैं. इब्राहिम ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन मंच में एक अहम वार्ताकार खंड अलायंस ऑफ स्मॉल आईलैंड स्टेट्स (एओएसआईएस) की अध्यक्षता की है. एओएसआईएस की बैठक 8-18 मई को होगी.

जलवायु परिवर्तन समझौते को लेकर वर्षों से बातचीत बेनतीजा रहने के बाद दिसंबर, 2015 में फ्रांस की राजधानी में तथाकथित कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी 21) में समझौते को अंतिम रूप दिया गया था. इस बीच, कई कारोबारियों, नेताओं और गैर सरकारी संगठनों ने एक स्वर में अमेरिका से इस समझौते से अलग नहीं होने की अपील की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel