7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफगानिस्तान में अमेरिकी बम हमले में 20 भारतीयों के मारे जाने की आशंका, बोले ट्रंप-हमें हमारी सेना पर गर्व

undefined वाशिंगटन : अफगानिस्तान में अमेरिकी बम हमले में 20 भारतीयों के मारे जाने की आशंका जतायी जा रही है. खबर है कि गुरुवार शाम को अमेरिका ने अफगानिस्तान के नंगारहर प्रांत में अपना सबसे बड़ा गैर परमाणु बम ‘GBU-43’ गिराया, तो उस समय 20 भारतीय वहां मौजूद थे. हालांकि इनके मारे जाने की अभी […]

undefined

वाशिंगटन : अफगानिस्तान में अमेरिकी बम हमले में 20 भारतीयों के मारे जाने की आशंका जतायी जा रही है. खबर है कि गुरुवार शाम को अमेरिका ने अफगानिस्तान के नंगारहर प्रांत में अपना सबसे बड़ा गैर परमाणु बम ‘GBU-43’ गिराया, तो उस समय 20 भारतीय वहां मौजूद थे. हालांकि इनके मारे जाने की अभी तक पुष्टि नहीं हो पायी है.

अमेरिकी सेना ने लडाई के लिए तैनात अपना अब तक का सबसे बडा गैर परमाणु बम पाकिस्तानी सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट सुरंग परिसर में कल गिराया. पेंटागन ने कहा कि ‘जीबीयू 43:बी मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट’ बम नंगरहार प्रांत के अचिन जिले में आईएसआईएस खोरासन के एक ‘‘सुरंग परिसर’ में गिरा. इस बम का उपनाम ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’ (एमओएबी) है.

पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टम्प ने बताया कि इस हथियार का लडाई में पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है. 21600 पौंड वजनी जीपीएस निर्देशित एमओएबी अमेरिका का सबसे शक्तिशाली गैर परमाणु बम है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में बम गिराये जाने की अनुमति दी थी और उन्होंने इस अभियान को ‘‘अत्यंत सफल’ करार दिया.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, कि यह वास्तव में एक सफल अभियान रहा. हमें हमारी सेना पर गर्व है.’ ट्रंप ने कहा, कि मुझे नहीं पता कि इससे उत्तर कोरिया को संदेश मिलता है या नहीं… इससे कोई अंतर नहीं पडता.. उत्तर कोरिया एक समस्या है. इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा.’ व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बम अफगानिस्तान में स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजे गिराया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel