वॉशिंगटन : अमेरिका इस बात की जांच कर रहा है कि सीरिया की सेना द्वारा नागरिकों पर कथित तौर पर रासायनिकहथियारों से किये गये हमले में रूस की मिलीभगत तो नहीं है. अमेरिका ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि सीरिया में रूस की सेना पहले से ही तैनात थी और उसे इसकी भनक तक नहीं लगी कि सीरिया रासायनिक हथियारों से हमला करने की योजना बना रहा है. अमेरिका ने इस मामले में रूस की सेना की भूमिका पर भी सवाल खड़े किये हैं.
नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर एक प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि यह कैसे संभव है कि रूस की सेना सीरिया की सेना के साथ ही तैनात थी, जिसने उसी स्थान पर रासायनिक हथियारों से हमले की योजना बनायी और इसे अंजाम दिया. इतना कुछ होने के बाद भी रूस की सेना को यह पहले से मालूम नहीं चला? उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि रूस से यह सवाल जरूर पूछा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने दोनों सेनाओं को एक साथ काम करते देखा है, और अभियान के स्तर पर भी उन्हें साथ देखा है.