13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया में केमिकल अटैक: बच्चों समेत 100 लोगों की मौत, 400 गंभीर रूप से घायल

दमिश्क : पश्चिमोत्तर सीरिया के इदलिब प्रांत में मंगलवार को ‘रासायनिक हमले’ में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. मरनेवालों में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे बताये जा रहे हैं. हमले की चपेट में आने से 400 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने बताया […]

दमिश्क : पश्चिमोत्तर सीरिया के इदलिब प्रांत में मंगलवार को ‘रासायनिक हमले’ में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. मरनेवालों में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे बताये जा रहे हैं.

हमले की चपेट में आने से 400 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने बताया कि हमला इदलिब प्रांत के खान शयखुन कस्बे में हुआ. उधर, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने इस हमले के लिए सीरिया के राष्ट्रपति बसर-अल-असद को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, दूसरी तरफ सीरिया की सेना ने इसे विद्रोहियों का काम करार दिया है. मेडिकल टीम के अनुसार, ऐसा लगता है कि है कि लोगों की मौत दम घुटने से हुई.

सीरिया में विपक्षियों की उच्चस्तरीय वार्ता समिति ने ट्विटर पर दावा किया कि इस हमले में करीब 100 लोगों की मौत हुई. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले के लिए इस्तेमाल किये गये विमान सीरियाई थे या सरकार के सहयोगी रूस के. इससे पहले मंगलवार को फेसबुक पोस्ट में कहा गया था कि क्लोरीन गैसवाले चार थर्मोबेरिक बम गिराये गये.

हमले की यह रिपोर्ट सीरिया के भविष्य को लेकर ब्रसेल्स में दो दिवसीय सम्मेलन शुरू होने से पहले आयी है, जिसका आयोजन यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र की मेजबानी में हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें