9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन ने दलाई लामा के प्रस्तावित अरुणाचल दौरे को लेकर भारत को चेताया

बीजिंग : चीन ने भारत को चेताया कि अगर उसने तिब्बत के निर्वासित आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश की यात्रा की इजाजत दी, तो द्विपक्षीय संबंधों को गंभीर क्षति हो सकती है तथा नई दिल्ली को भूमिका तय करनी चाहिए. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश का […]

बीजिंग : चीन ने भारत को चेताया कि अगर उसने तिब्बत के निर्वासित आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश की यात्रा की इजाजत दी, तो द्विपक्षीय संबंधों को गंभीर क्षति हो सकती है तथा नई दिल्ली को भूमिका तय करनी चाहिए. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने की इजाजत देने के फैसेले को लेकर चिंतित है.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने दलाई लामा के आगामी अरुणाचल दौरे के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि हम इस खबर को लेकर चिंतित हैं. चीन-भारत सीमा के पूर्वी हिस्से पर चीन का स्पष्ट और सतत रुख है. चीन ने दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है.

लू ने कहा कि दलाई गुट का अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहने का निंदाजनक रिकॉर्ड है. भारत को दलाई गुट के असली व्यवहार को लेकर बहुत स्पष्ट होना चाहिए. अगर भारत दलाई लामा को इस क्षेत्र में यात्रा करने के लिए आमंत्रित करता है, तो इससे द्विपक्षीय संबंधों को गंभीर क्षति पहुंचेगी. दलाई लामा चार से 13 अप्रैल तक अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे. इस महीने में दूसरी बार है कि चीनी विदेश मंत्रालय ने दलाई लामा की इस प्रस्तावित यात्रा को लेकर आपत्ति जतायी है.

बीते तीन मार्च को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा था कि चीन इस सूचना को लेकर बहुत चिंतित है कि भारत ने दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने की इजाजत दी है. चीन ने पिछले साल उस वक्त भी भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया था, जब नयी दिल्ली ने दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने को स्वीकृति प्रदान की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें