वाशिंगटन : अमेरिका में ईरानी मूल के एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने भेदभाव का मुकदमा दायर करते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस विभाग के उसके साथियों ने उसे ‘आईएसआईएस नेता’ कहा. पिछले महीने सेवा से बर्खास्त किये गये रामतिन सबत ने संघीय अदालत में मुकदमा दायर किया है. उनका आरोप है कि उन्हें उस वक्त बर्खास्त कर दिया गया जब उन्होंने मुस्लिम धर्म के रीति-रिवाजों का पालन करने को लेकर लगातार परेशान किये जाने की शिकायत की.
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तरी शिकागो पुलिस विभाग में उनके साथियों ने उन्हें बार बार आतंकवादी कहा और ‘पुलिस अधिकारी के तौर पर काम करने वाला आईएसआईएस नेता’ करार दिया.
सबत का कहना है कि उन्होंने औपचारिक और अनौपचारिक दोनों तरह से अपने वरिष्ठों से शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं किया गया.
वह 2007 में पुलिस विभाग के साथ जुडे थे। उन्होंने समान रोजगार अवसर आयोग के समक्ष दो अलग अलग शिकायतें दर्ज करायी हैं.