नागपुर : आरएसएस के विचारक एम जी वैद्य ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के लिए जनादेश है. उन्होंने आज यहां कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में अयोध्या में राममंदिर के निर्माण का जिक्र है और इस लोकप्रिय जनादेश को इस पर जनता की मुहर करार दिया जा सकता है.
वैद्य ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फैसला दिया है कि विवादास्पद स्थल पर राममंदिर था और खुदाई के दौरान उसके अवशेष मिले. उन्होंने कहा कि यदि उच्चतम न्यायालय इस मुद्दे का हल नहीं कर पाता है तो राजग सरकार को राममंदिर के निर्माण के लिए कानून लाना चाहिए.
उन्होंने कल एक खबरिया चैनल से कहा था, ‘उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत राममंदिर के निर्माण के लिए राज्य के मतदाताओं का समर्थन दर्शाती है.’