21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप ने सीएनएन, बीबीसी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कवर करने से रोका कहा, प्रेस की आजादी का समर्थक हूं…

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएनएन और बीबीसी जैसे बड़े संस्थानों के प्रवेश से रोक लगा दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही इन संस्थानों की सूची जारी की गयी. व्हाइट हाऊस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रवक्ता शॉन स्पाइसर की संवाददाता सम्मेलन में बीबीसी, द न्यूयॉर्क टाइम्स, और […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएनएन और बीबीसी जैसे बड़े संस्थानों के प्रवेश से रोक लगा दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही इन संस्थानों की सूची जारी की गयी. व्हाइट हाऊस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रवक्ता शॉन स्पाइसर की संवाददाता सम्मेलन में बीबीसी, द न्यूयॉर्क टाइम्स, और सीएनएन जैसे संस्थानों के पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया.

ट्रंप ने आज कहा कि वह केवल ‘फर्जी खबरों’ के खिलाफ हैं, लेकिन प्रेस की आजादी के खिलाफ नहीं. ट्रंप ने यहां कंसर्वेटिव पालिटिकल एक्शन कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं मीडिया के खिलाफ नहीं हूं. मैं प्रेस के विरद्ध नहीं हूं. मैं अगर खराब खबरों के लायक हूं तो उनका भी बुरा नहीं मानता.

मैं प्रेस की आजादी के खिलाफ नहीं : ट्रंप
मैं आपको बता दूं कि अच्छी खबरें मुझे पसंद हैं, लेकिन मुझे बहुत अच्छी खबरें पढने को मिलती नहीं हैं. लेकिन मैं फर्जी खबरों, मीडिया या प्रेस के खिलाफ हूं. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन लोगों के खिलाफ हूं जो खबरें गढते हैं और स्रोत भी तैयार करते हैं. जब तक वे किसी व्यक्ति का नाम नहीं लेते, उन्हें स्रोत का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होनी चाहिए. नाम सार्वजनिक कीजिए.
मीडिया में सूचना लीक करने पर एफबीआई को फटकार
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गोपनीय सूचनाओं को मीडिया में लीक होने से रोकने में असफल रहने पर एफबीआई की आज अभूतपूर्व आलोचना करते हुए कहा कि इसका अमेरिका पर ‘‘बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड’ सकता है. ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘एफबीआई राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडी जानकारी लीक करने वालों को रोकने में पूर्णतया विफल रही है, जिसने हमारी सरकार को लंबे समय तक परेशान किया है.’
एफबीआई से काम करने का अनुरोध करते हुए ट्रम्प ने कहा, ‘‘वे एफबीआई के भीतर भी लीक करने वाले को नहीं खोज सके. मीडिया को गोपनीय सूचनाएं दी जा रही हैं, जिनका अमेरिका पर प्रतिकूल प्रभाव पड सकता है. तत्काल पता करें. ‘ देशी की शीर्ष जांच संस्था, एफबीआई की ट्रम्प द्वारा सार्वजनिक आलोचना अभूतपूर्व है और अतीत में पहले ऐसा नहीं देखा गया है.
ट्रंप और प्रेस की पुरानी दुश्मनी
राष्ट्रपति चुनाव के वक्त ही ट्रंप ने मीडिया पर पक्षपात का आरोप लगाया था. शपथ ग्रहण के बाद भी उन्होंने मीडिया के प्रति अपने व्यवहार में कोई बदलाव नहीं किया. ट्रंप के इस स्वभाव पर मीडिया के लोगों ने एक खत लिखकर ट्रंप को संदेश दिया कि हम अपना काम कर रहे हैं और इसी तरह करते रहेंगे. आपकी गलतियों पर टोकते रहेंगे. ट्रंप अब मीडिया को लेकर फिर विवादों में है.
उन्होंने भले ही प्रेस की आजादी का समर्थन किया हो लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीबीसी, सीएनएन जैसे प्रमुख संस्थानों को अनुमति ना देकर अन्होने अपना रुख साफ कर दिया है कि जंग जारी रहेगी. दूसरी तरफ एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि ट्रंप के नाम के कारण अखबारों की बिक्री बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel