29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Momentum Jharkhand : आईटीई सिंगापुर व झारखंड के बीच स्किल डेवलेपमेंट को लेकर एमओयू

मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन भी अतिथियों के आने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने् आज अंतिम दिन हिस्सा लिया.वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन व केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद रांची पहुंच चुके है. टेक्सटाइटल और फुटवियर के सेक्टर में निवेश की संभावनाओं को लेकर अलग से सत्र […]

मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन भी अतिथियों के आने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने् आज अंतिम दिन हिस्सा लिया.वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन व केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद रांची पहुंच चुके है. टेक्सटाइटल और फुटवियर के सेक्टर में निवेश की संभावनाओं को लेकर अलग से सत्र आयोजित किया गया है. आज ग्लोबलइन्वेस्टर्ससमिट के अंतिम दिन 219 कंपनियों के साथ 3.75 लाख करोड़ के निवेश के लिए करार किया जायेगा. इसमें 105 कंपनियों को 1.15 लाख करोड़ के निवेश के लिए लेटर ऑफ इंटेट दिया जायेगा

2:55PM :मोमेंटम झारखण्ड के दौरान आज दूसरे दिन खेलगांव में 9 विभागों केलिए कुल 303987 करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्राप्त हुआ. इस दौरान झारखंड सरकार ने कुल 209 कंपनियों के साथएमओयू किया.

12:32PM :टूरिज्म पॉलिसी 2015 के तहत नये होटल खोलने पर इंसेटिव

12:17PM :आईटीई सिंगापुर और झारखंड के बीच स्किल डेवलेपमेंट को लेकर एमओयू

12:16PM :कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि स्किल डेवलेपमेंट के क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौती प्रेरणा की कमी, नजरिये में बदलाव की जरूरत

12:15PM :गोभी के उत्पादन में झारखंड का छठा स्थान : नितिन पुरी, यस बैंक

12:09PM:तसर झारखंड में 1.8 लाख किसानों के जीवन -यापन का साधन देती है.

11:55AM :मदर डेयरी के नटराजन ने कहा कि देश के क्षेत्रीय फूड को बेहतर क्वालिटी की पैकेजिंग की जरूरत

11:54AM :इंजीनयरिंग कॉलेज में छह करोड़ व पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन करोड़ का निवेश

11:52AM : विश्व निर्यात में भारत की हिस्सेदारी मात्र 5 प्रतिशत

11:40AM : देशमेंडेयरी सेक्टर वेल्यू एडिशन प्रोडक्ट की ओर ज्यादा जोर दे रहे हैं

11:39AM :लिबर्टी शू के आदेश गुप्ता ने सेमिनार में कहा कि अगले आने वाले सालों में फुटवियर इंडस्ट्री में दस लाख नौकरियां आने की संभावना

11:38AM :राज्य सरकार अगले पांच सालों में 20 लाख युवाओं को स्किल्ड करेगी. इस काम के लिए 3000 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य

11:32AM:इस साल झारखंड सरकार के शिक्षा बजट में तीन गुना बढ़ोतरी, अगले तीन -चार साल के अंदर 100 नये कॉलेजों की स्थापना का लक्ष्य

11:30AM :उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और हेल्थकेयर , हॉल-3 : मुख्य वक्ता : राजीव प्रताप रुड़ी, विप्रो के राजीव कुमार सिंह व अन्य

11:30AM:कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर सेमिनार, हॉल-2 : मुख्य वक्ता : कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, कृषि वैज्ञानिक डी ब्रह्मा सिंह, मदर डेयरी के प्रदीप्ता साहू, एग्री वैल्यू चेन के सीइओ आर शिवकुमार व अन्य.
11:29AM :आइटी, इएसडीएम और स्टार्टअप पर सेमिनार, हॉल -1 में : मुख्य वक्ता : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, ट्राइ चेयरमैन आरएस शर्मा, टेक महिंद्रा के जगदीश मित्रा, ओरेकल के देशप्रिय नंदन
11:26AM: मोमेंटम झारखंड के दूसरे दिन चार अलग -अलग विषयों पर सेमिनार का आयोजन
11:25AM :डा नितिन कुलकर्णी ने बताया कि झारखंड में 37 प्रतिशत सरप्लस दुग्ध उत्पादन
11:22AM :ओरकल इंडिया के एमडी शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि ओरेकल इंडिया झारखंड में 25 संस्थानों को 7,5000 छात्रों को आईटी ट्रेनिंग देगी
11:20AM: भारत आईटी सेक्टर में दूसरे देशों पर जरूरत से ज्यादा निर्भर :जगदीश मित्रा,टेक महिंद्रा
11:19AM : टेक महिन्द्रा के सीएमओ जगदीश मिश्रा ने कहा, झारखंड में अमेरिका के सिलीकॉन वैली बनने की संभावना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें