10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद बाद व्हाइट हाउस में भी आयेगा बदलाव

वाशिंगटन : आगामी ट्रंप प्रशासन व्हाउट हाउस प्रेस ब्रीफिंग रुम को समीप में बडी जगह स्थानांतरित कर सकता है जिस पर संवाददाताओं ने कहा कि इस योजना से अपना काम करने की उनकी क्षमता बहुत प्रभावित होगी. व्हाइट हाउस प्रेस संवाददाता वेस्टविंग से बाहर उन्हें ले जाने के ट्रंप प्रशासन के प्रस्ताव की रिपोर्ट से […]

वाशिंगटन : आगामी ट्रंप प्रशासन व्हाउट हाउस प्रेस ब्रीफिंग रुम को समीप में बडी जगह स्थानांतरित कर सकता है जिस पर संवाददाताओं ने कहा कि इस योजना से अपना काम करने की उनकी क्षमता बहुत प्रभावित होगी.

व्हाइट हाउस प्रेस संवाददाता वेस्टविंग से बाहर उन्हें ले जाने के ट्रंप प्रशासन के प्रस्ताव की रिपोर्ट से चकित है. यदि ऐसा किया गया तो दशकों पुराने प्रोटोकोल पर पूर्ण विराम लग जाएगा जहां पत्रकारों को व्हाउट हाउस में वरिष्ठ अधिकारियों के करीब काम करने की अनुमति है. जब प्रेस रुम को वेस्ट विंग से ओल्ड एक्जक्युटिव ऑफिस बिल्डिंग में स्थानांतरित करने की ट्रंप प्रशासन की योजना संबंधी एसक्वायर मैगजीन की रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो प्रीबस ने कहा, ‘‘एक बात जिस पर हमने चर्चा की कि क्या हम (एक्जक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग) में सम्मेलन चाहते हैं या नहीं.
” प्रीबस ने एबीसी न्यूज से कहा, ‘‘जो, एक तरह से व्हाइट हाउस ही है. अतएव कोई व्हाइट हाउस से बाहर नहीं जा रहा है. वह व्हाइट हाउस है जहां आप संवाददाता सम्मेलन में चार गुणा अधिक लोगों को समयोजित कर सकते हैं, ज्यादा प्रेस का अनुमति मिल रही है, देश भर के प्रेस को संवाददाता सम्मेलन की पहुंच होगी और ज्यादा कवरेज होगा. इसी बात पर हमने चर्चा कर रहे हैं.”
व्हाउट हाउस के पश्चिम में 1650 पेनसिलवानिया एवेन्यू में स्थित ओल्ड एक्जक्युटिव बिल्डिंग में व्हाउट हाउस कार्यालय, कर्मचारी आदि हैं. लेकिन यह एक अलग भवन है. यार्क टाईम्स ने लिखा है कि व्हाइट हाउस के पत्रकारों के लिए यह प्रशासन की ओर से एक अन्य प्रहार है. निर्वाचित राष्ट्रपति की शह पर प्रशासन ने खबरिया मीडिया की आलोचना एवं उसे नीचा दिखाने में असामान्य इच्छा दिखायी है.
नये राष्ट्रपति ने पत्रकारों को लेख संबधी संरक्षण को वापस लेने का विचार रखा है. वैसे भी पिछले हफ्ते उन्होंने सीएनएन का सवाल लेने से इनकार कर दिया था क्योंकि उन्हें उसकी एक स्टोरी रास नहीं आयी थी. पिछले हफ्ते जब व्हाइट हाउस कोरेसपोंडेंट एसोसिएशन (डब्ल्यूएचसीए) की नियमित बैठक में 100 से अधिक संवाददाता पहुंचे थे तब उनके बीच इस बात को लेकर चिंता झलक रही थी.
डब्ल्यूएचसीए के अध्यक्ष जेफ मैसन ने कहा, ‘‘मैंने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि आगामी प्रशासन ने व्हाइट हाउस के संवाददाताओं को प्रेस ब्रीफिंग कक्ष के पीछे प्रेस के काम के लिए बने स्थान से हटाकर कहीं और भेजने की कोशिश की तो डब्ल्यूएचसीए इसे अस्वीकार्य मानेगा.”
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel