न्यूयॉर्क : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज उम्मीद जतायी कि कैबिनेट के लिए उनकी ओर से नामित कियेगये सभी लोगों के नामों पर सीनेट की मुहर लग जायेगी, जबकि डेमोक्रेट का आरोप है कि ट्रंप की टीम अब तक के स्थापित प्रोटोकॉल की उपेक्षा कर रही है.
ट्रंप ने अपने मैनहटन स्थित भवन में निजी मुलाकातों के दौरान कहा, ‘‘मेरा मानना है कि ये सभी उत्तीर्ण हैं. ये सभी उच्चतम स्तर के लोग हैं.’ उन्होंने यह विश्वास उस वक्त प्रकट किया है जब दोनों पक्षों के सीनेट सदस्य ट्रंप कैबिनेट के लिए नामांकित लोगों की पृष्ठभूमि से जुड़ा विवरण सौंपे जाने की बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं. डेमोक्रेट के सीनेट सदस्यों ने रिपब्लिकन नेताओं से आग्रह किया कि वे अपने आक्रामक सुनवाई कार्यक्रम को धीमा करें.