9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये संयुक्त राष्ट्र प्रमुख चाहते हैं सर्वसम्मति, लेकिन ट्रंप से करना पड़ रहा विरोध का सामना

संयुक्त राष्ट्र : नववर्ष के दिन संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने वाले एंटोनियो गुटेरेस विश्व निकाय में सर्वसम्मति चाहते हैं, लेकिन उन्हें अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ट्रंप ने हाल में कहा था कि 193 सदस्यीय विश्व निकाय चर्चा और अच्छा समय बिताने […]

संयुक्त राष्ट्र : नववर्ष के दिन संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने वाले एंटोनियो गुटेरेस विश्व निकाय में सर्वसम्मति चाहते हैं, लेकिन उन्हें अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ट्रंप ने हाल में कहा था कि 193 सदस्यीय विश्व निकाय चर्चा और अच्छा समय बिताने के सिवाय कुछ और नहीं करता.

गत 12 दिसंबर को महासचिव के रूप में शपथग्रहण करने के बाद पूर्व पुर्तगाली प्रधानमंत्री एवं संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी निकाय के प्रमुख गुटेरेस ने संवाददाताओं से कहा था कि वह सभी सरकारों से बातचीत करेंगे और नि:संदेह अमेरिका की अगली सरकार से भी.

लेकिन ट्रंप ने बहुपक्षवाद में बहुत कम रुचि दिखाई है और उन्होंने अपने एजेंडा ‘अमेरिका सबसे पहले’ के प्रति अधिक जुड़ाव दिखाया है. गुटेरेस बहुपक्षवाद को संयुक्त राष्ट्र का ‘आधार स्तंभ’ मानते हैं.

इसलिए सीरिया, यमन, दक्षिण सूडान और लीबिया में संघर्ष तथा आतंकवाद से लेकर जलवायु परिवर्तन तक वैश्विक संकटों के बीच अपने पांच साल के कार्यकाल की शुरुआत करने वाले गुटेरेस को संयुक्त राष्ट्र के लिए अमेरिका का समर्थन मिलने को लेकर प्रश्नचिह्न है.

यह बहुत मायने रखता है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका के पास वीटो शक्ति है और अमेरिका संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट का 22 प्रतिशत तथा शांतिरक्षा बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा अपने पास से देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें