वॉशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बुधवार को हुई बातचीत के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा फैलाये जा रहे झूठ की पोल खुद ट्रंप ने ही खोल कर रख दिया है. दुनियाभर के मीडिया में आये पाकिस्तानी झूठ की खबरों के बाद ट्रंप ने इस बात का खंडन करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ उनकी बातचीत तो हुई है, लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि पाकिस्तान मेरी बात का अलग तरीके से मतलब निकालकर गलतबयानी करके दुनियाभर में भ्रम फैला रहा है. ट्रंप की टीम ने पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत का गलत मतलब समझ रहे हैं या फिर उन्होंने पूरी दुनिया में भ्रम फैलाने के लिए बातचीत का इस्तेमाल कर गलतबयानी कर रहे हैं.
बातचीत में किस मुद्दे पर हुई थी बातचीत?
दरअसल, अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने के लिए बुधवार को फोन किया था. इस दौरान बातचीत के क्रम में ट्रंप ने नवाज शरीफ से सवाल पूछा था कि अमेरिका और पाकिस्तान भविष्य में कामकाजी संबंध कैसे मजबूत बना सकते हैं? ट्रंप की टीम का कहना है कि इस बातचीत में ट्रंप ने कहा था कि वह नवाज शरीफ के साथ मजबूत और लंबे समय तक व्यक्तिगत संबंध चाहते हैं. ट्रंप के सलाहकार का कहना है कि ट्रंप ने अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति बनने से पहले ही दोनों देशों के कहने पर भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद सुलझाने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने जोर देकर यह भी कहा था कि वह भारत-पाकिस्तान के अनुरोध करने पर ही ऐसा कोई कदम उठायेंगे.
पाकिस्तान ने जारी किया था बयान
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया था. इसमें यह कहा गया था कि ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कहा कि आप (शरीफ) एक शानदार इंसान हैं. आप अदभुत काम कर रहे हैं, जो स्पष्ट नजर आ रहा है. मैं जल्द ही आपसे मिलने की आशा कर रहा हूं. आपसे बात करके मुझे ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे मैं उस व्यक्ति से बात कर रहा हूं, जिसे मैं लंबे समय से जानता हूं.
मनचाहे तरीके से पाकिस्तान ने पेश किया बातचीत पर बयान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने फोन पर ट्रंप और नवाज शरीफ की बातचीत को मनचाहे तरीके से पेश करते हुए बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि ट्रंप ने फोन कॉल पर कहा कि ढेर सारे अवसरों से भरपूर पाकिस्तान एक अदभुत देश है. पाकिस्तान के लोग सर्वाधिक बुद्धिमान लोगों में शामिल हैं. शरीफ ने ट्रंप को पाकिस्तान आमंत्रित किया. इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह शानदार देश और शानदार लोगों की शानदार जगह पर आना पसंद करेंगे. पाकिस्तान के अनुसार ट्रंप ने यह भी कहा कि कृपया पाकिस्तानी लोगों तक यह बात पहुंचाएं कि वे अदभुत हैं और मैं जितने भी पाकिस्तानियों को जानता हूं, वे सभी असाधारण हैं. पाकिस्तान की समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए आप मुझसे जैसी भी भूमिका की अपेक्षा करेंगे, मैं उसे निभाने के लिए तैयार हूं. मैं यह व्यक्तिगत रूप से करना चाहूंगा. आप किसी भी समय, यहां तक कि 20 जनवरी को पदभार संभालने से पहले भी मुझे फोन कर सकते हैं.
ट्रंप की टीम ने किया पाकिस्तानी झूठ का पर्दाफाश
ट्रंप की टीम का कहना है कि फोन पर हुई बातचीत का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने जो मतलब निकाला, वह पूरी तरह गलत है. ट्रंप की टीम ने शरीफ के साथ हुई बातचीत का बिना कोई मिर्च-मसाला लगाये, गैर-नाटकीय और सीधे-सादे वर्जन में पेश कर दिया है. इससे शरीफ को यह अनुमान हो गया होगा कि उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत की बदतर शुरुआत हुई है.