21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान की समस्या सुलझाने में नवाज की मदद करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, अपने कारोबार से भी होंगे अलग

नयी दिल्ली/लाहौर : अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को वहां की सारी समस्याओं को सुलझाने में अहम भूमिका निभाने का आश्वासन दिया है. पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार डॉन में प्रकाशित खबर के अनुसार, बुधवार को पाकिस्तान को आश्वासन देते हुए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है […]

नयी दिल्ली/लाहौर : अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को वहां की सारी समस्याओं को सुलझाने में अहम भूमिका निभाने का आश्वासन दिया है. पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार डॉन में प्रकाशित खबर के अनुसार, बुधवार को पाकिस्तान को आश्वासन देते हुए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि हम चाहते हैं कि पाकिस्तान की सभी समस्याओं को सुलझाने में अहम भूमिका निभाएं.

अंग्रेजी अखबार डॉन के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अभी हाल ही में अमेरिका में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को मिली जीत की बधाई देने के लिए फोन किया था. फोन पर बातचीत के दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात होगी कि पाकिस्तान उन्हें जीत के लिए सम्मानित करेगा. उन्होंने नवाज शरीफ से कहा है कि वह व्यक्तिगत रूप से उसकी जरूरतों को पूरा करेंगे.

टेलीफोन पर बातचीत के दौरान ट्रंप ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तारीफ करते हुए उनसे जल्द ही मिलने की इच्छा व्यक्त की. नवाज शरीफ से आगे की बात करते हुए ट्रंप यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास अभी काफी संभावनाएं हैं और वहां के अद्भूत तरीके से काफी बुद्धिमान हैं. टेलीफोन पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ट्रंप को अपने यहां आने का निमंत्रण भी दिया, जिसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि वे पाकिस्तान का दौरा कर वहां के लोगों से मिलना पसंद करेंगे.

अभी हाल ही में, नवनिर्वाचित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों को वेरी हॉट टिंडर बॉक्स कहते हुए मध्यस्थता करने की इच्छा जाहिर की थी. वहीं, उन्होंने वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था कि ओबामा प्रशासन भारत-पाकिस्तान के द्वारा कहे जाने पर केवल हस्तक्षेप करेगा.

15 को अपने व्यापारिक हितों को छोड़ने की घोषणा करेंगे ट्रंप

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने लिए राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी को किसी अन्य बात से ज्यादा महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि वह अपने विशाल व्यावसायिक साम्राज्य को छोड़ने की घोषणा करेंगे, ताकि यह न लगे कि हितों का कहीं कोई टकराव हो रहा है. उन्होंने इस संबंध में कोई ब्योरा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वह 15 दिसंबर को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर अपनी योजना का विस्तार से विवरण देंगे, जिसमें उनके बच्चे भी होंगे.

इससे पहले उन्होंने अपने व्यवसाय और राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी के बीच हितों के किसी प्रकार के टकराव की संभावना से इनकार किया था. ट्वीटों की एक सीरीज में 70 वर्षीय ट्रंप ने यह बात कही. उन्हें आठ नवंबर को अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति चुना गया था और वह 20 जनवरी को इस पद की शपथ ग्रहण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें