14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#uselection : राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्णायक मतदान जारी

वाशिंगटन (न्यूयार्क) : करोड़ों की संख्या में अमेरिकी नागरिकों ने देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति या व्हाइट हाउस के लिए एक कारोबारी को चुनने के लिए मंगलवार को वोट डाला. एक तीखे चुनाव प्रचार के बाद हिलेरी क्लिंटन और उनके प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है. एक…एक वोट के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार […]

वाशिंगटन (न्यूयार्क) : करोड़ों की संख्या में अमेरिकी नागरिकों ने देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति या व्हाइट हाउस के लिए एक कारोबारी को चुनने के लिए मंगलवार को वोट डाला. एक तीखे चुनाव प्रचार के बाद हिलेरी क्लिंटन और उनके प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है.

एक…एक वोट के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरी क्षणों में अमेरिकी जनता के समक्ष जोरदार बहस की. उन्होंने विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए अपनी दूरदृष्टि पेश की. हिलेरी (69) ने अपने पति बिल क्लिंटन के साथ न्यूयार्क के चाप्पाकुआ में अपने घर के पास मंगलवार सुबह एक प्राथमिक विद्यालय में वोट डाला. हिलेरी ने मतदान केंद्र से निकलते हुए कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं, मैं अत्यधिक खुश हूं.’ उन्होंने वहां लोगों से हाथ मिलाया, ‘मैडम प्रेसीडेंट’ की नारेबाजी के बीच अपने समर्थकों के साथ नारे लगाए. बीती रात नार्थ कैरोलीना के राले में एक विशाल रैली को हिलेरी (69) ने संबोधित किया. वहीं डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी अपना मतदान कर लिया है.

रैली में पॉप गायिका लेडी गागा ने लोगों का मनोरंजन भी किया. वहीं, ट्रंप (70) का आखिरी कार्यक्रम मिशिगन में हुआ, जहां उन्होंने अपने हजारों समर्थकों को इस उम्मीद के साथ संबोधित किया कि वह इस राज्य को डेमोक्रेट की झोली में डालने में सक्षम हो सकते हैं. दोनों रैलियां स्थानीय समय के मुताबिक रात एक बजे खत्म हुई. इस तरह ईस्ट कोस्ट में मतदान केंद्र खुलने से ठीक छह घंटे पहले ये खत्म हुई. हिलेरी ने 2016 के चुनाव में न्यू हैम्पशायर के दूर दराज के डिक्सविले नोच में आधी रात के शीघ्र बाद पहली जीत ट्रंप को मिले दो वोट के खिलाफ चार वोटों से हासिल की.

270 निर्वाचक मंडल वोट हासिल करने के लिए अरीजोना (11), फ्लोरिडा (29), नेवादा (6), नेब्रास्का दूसरा कांग्रेस जिला (1), न्यू हैम्पशायर (4) और नार्थ कैरोलीना (15) मुख्य रणक्षेत्र हैं. देश का 45 वां राष्ट्रपति चुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस सदस्यों, प्रांतीय विधायिकाओं के सदस्यों और स्थानीय निकायों के सदस्यों के अलावा करीब 20 करोड़ लोग वोट डालने के योग्य है.

अमेरिकी चुनाव प्रणाली के ‘पहले ही मतदान करने’ के प्रावधान का इस्तेमाल करते हुए रिकार्ड 4. 2 करोड़ लोग पहले ही वोट डाल चुके हैं. यह 2012 के आंकडे को पार कर गया है जब 3. 23 करोड़ लोगों ने पहले ही वोट डाला था. वर्जीनिया के लाउडन और फेयरफैक्स में सुबह से ही लंबी कतारें देखी गई. वहां भारतीय मूल के लोगों की अच्छी खासी संख्या है.

डेमोक्रेटिक पार्टी से उप राष्ट्रपति पद के उम्मदवार सीनेटेर टीम केन के गृह राज्य वर्जीनिया को एक निर्णायक साबित होने वाले राज्य के रुप में देखा जा रहा. हिलेरी और ट्रंप के आखिरी दिन के चुनाव प्रचार को भी अमेरिकी मीडिया ने निचले स्तर का बताया. हिलेरी ने नार्थ कैरोलीना के राले में उत्साहित भीड़ से कहा, ‘‘यह चुनाव मूल रुप से हमारे देश में विघटन और एकजुटता के बीच है. यह एक मजबूत और क्रमिक नेतृत्व या एक बेलगाम व्यक्ति के बीच है जो हर चीज को जोखिम में डाल सकता है. यह हर किसी के लिए काम करने वाली अर्थव्यवस्था या शीर्ष पर मौजूद लोगों की हिमायत करने वाले के बीच है. उन्होंने कहा, ‘‘हममें से कोई नहीं बुधवार की सुबह जागना चाहता और काश हम और कुछ कर पाते.’

उन्होंने फिलाडेल्फिया सहित अन्य चुनाव रैलियों में यह दोहराया जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने भी संबोधित किया. ताजा सर्वेक्षण से संकेत मिलता है कि हिलेरी ट्रंप पर मामूली बढ़त बनाए हुए है. लगभग सारे बडे सर्वेक्षण हिलेरी की जीत का अनुमान लगा रहे हैं लेकिन ट्रंप कुछ अहम राज्यों में जीत को लेकर आश्वस्त हैं. ट्रंप ने कहा, ‘‘क्या आप चाहते हैं कि अमेरिका पर भ्रष्ट नेता शासन करे. या, आप खुद का, लोगों का शासन चाहते हैं.’ ट्रंप ने कहा कि राजनीतिक प्रतिष्ठान ने फैक्टरियों और रोजगार को संकट में डाल दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘हम एक विभाजित राष्ट्र हैं. हम संयुक्त राष्ट्र को ग्लोबल वार्मिंग योगदान में अरबों डॉलर के भुगतान को भी रद्द कर देंगे. हम इस सारे धन का इस्तेमाल बुनियादी ढांचे में निवेश में करने जा रहे हैं.’

ट्रंप चुनाव का दिन न्यूयार्क में बिताएंगे. उनकी जीत की रैली न्यूयार्क के एक होटल में होने का कार्यक्रम है जो हिलेरी की जीत की रैली के आयोजन स्थल से कुछ ही किलोमीटर दूर है. दिलचस्प है कि भारत के ठीक उलट अमेरिकी चुनाव प्रचार मतदान के दौरान भी जारी रह सकता है.

मतदान संपन्न होने के बाद प्रत्येक राज्य वोटों की गिनती शुरू करेगा. गौरतलब है कि ओबामा ने आखिरी 10 दिनों में 17 रैलियों को संबोधित किया है. इस बीच, ओबामा की लोकप्रियता की रेटिंग कल 56 फीसदी पहुंच गई, जो एक नई उंचाई है. गैलप के एक ताजा सर्वेक्षण में यह बताया गया है. साल 2012 में उनके दोबारा चुने जाने के बाद से यह सर्वाधिक है.

मुकाबला है एक मजबूत नेतृत्व और एक बेलगाम व्यक्ति के बीच : हिलेरी

हिलेरी क्लिंटन ने इस चुनाव को ‘एक मजबूत नेतृत्व और बेलगाम व्यक्ति के बीच’ का मुकाबला बताते हुए कहा है कि इस चुनाव में अमेरिका का भविष्य दांव पर है और डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन ‘सबकुछ दांव पर लगा’ सकता है. कल मिशिगन में आयोजित चुनावी रैली में हिलेरी ने कहा, ‘इस चुनाव में पसंद स्पष्ट नहीं हो सकती. यह चुनाव मूलत: हमारे देश में विभाजन और एकजुटता के बीच है. यह एक मजबूत नेतृत्व और एक ऐसे बेलगाम व्यक्ति के बीच है, जो सबकुछ खतरे में डाल सकता है.’

हिलेरी ने कहा, ‘यह चुनाव हर किसी के लिए काम करने वाली अर्थव्यवस्था और सिर्फ शीर्ष पर मौजूद लोगों को लाभ पहुंचाने वाली अर्थव्यवस्था के बीच है. मैं चाहती हूं कि आपमें से प्रत्येक व्यक्ति इन सभी मुद्दों के बारे में सोचे, जिनकी आपको चिंता है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा नाम और मेरे विरोधियों का नाम बैलट पर होगा. ऐसे में वे मुद्दे, वे मूल्य भी बैलट पर होंगे.’

‘नाकाम राजनीतिक प्रतिष्ठानों’ ने कोई काम नहीं किया : ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ‘नाकाम राजनीतिक प्रतिष्ठानों’ ने यहां गरीबी और विदेशों में तबाही के अलावा और कुछ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश का खून चूसने वाले मीडिया और राजनीतिक वर्ग को अस्वीकार किया जाए. ट्रंप ने फ्लोरिडा के सारासोटा में कल कहा, ‘हमारे नाकाम राजनीतिक प्रतिष्ठानों ने यहां गरीबी और विदेशों में तबाही देने के अलावा और कुछ नहीं किया. वे अमीर होते गये और अमेरिका को गरीब बना दिया. अब समय आ गया है कि देश का खून चूसने वाले मीडिया और राजनीतिक वर्ग को अस्वीकार किया जाए.’

उन्होंने कहा, ‘अब समय आ गया है कि हम अमेरिका के लिए लड़ें. हम अमेरिका के लिए लड़ेंगे. मैं राजनेता नहीं हूं, मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण आप हैं.’ ट्रंप ने कहा कि वे मिशिगन में जीतेंगे, मिनेसोटा में जीतेंगे, ओहायो और आयोवा में आगे रहेंगे, न्यू हैंपशायर और उत्तरी कैरोलाइना में उन्हें बढ़त प्राप्त है और पेनसिल्वेनिया में प्रदर्शन अच्छा बना हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि विश्व व्यापार संगठन में चीन को प्रवेश मिलने के साथ ही अमेरिका में 70,000 कारखाने बंद हो गये हैं. इसके लिए उन्होंने हिलेरी क्लिंटन और बिल क्लिंटन को जिम्मेदार ठहराया.

हिलेरी न जीतीं तो अमेरिका की तरक्की मिट्टी में मिल जाएगी : ओबामा

हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में प्रचार के अंतिम दिन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अगर राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार चुनाव में नहीं जीतती हैं तो उनके (ओबामा के) प्रशासन के पिछले आठ साल में अमेरिका द्वारा की गयी प्रगति ‘मिट्टी में मिल जाएगी.’ ओबामा ने कल मिशिगन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर कल हम नहीं जीतते हैं तो सारी प्रगति मिट्टी में मिल जाएगी.’ ओबामा दरअसल उस मिशिगन को संबोधित कर रहे थे, जो पिछले कई दशकों से डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करता आया है लेकिन इस बार वहां रिपब्लिकन पार्टी की ओर झुकाव दिख रहा है.

फोर्ड और जनरल मोटर्स समेत तीन बड़ी मोटर कंपनियां मिशिगन में हैं. ये कंपनियां वर्ष 2008 की आर्थिक मंदी में बुरी तरह प्रभावित हुयी थीं. ये कंपनियां अब वापस कारोबार कर रही हैं और इसका श्रेय ओबामा प्रशासन द्वारा पिछले आठ साल में अपनाई गई नीतियों को दिया जाता है. हिलेरी के प्रचार अभियान को ओबामा को बिल्कुल अंत समय पर मिशिगन में एक प्रचारक के तौर पर उतारना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें