10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलेरी की मुश्किलें बढ़ीं, FBI इमेल की समीक्षा करेगी

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के कुछ ही दिन पहले डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की मुश्किलेंबढ़गयी हैं क्योंकि उनकी सहायक और उनके पति ने जिस लैपटॉप का साझा उपयोग किया, उसमें 650,000 से अधिक इमेल मिले हैं और एफबीआइ इनकी जांच करने वाली है. मीडिया की खबरों में बताया गया है कि एफबीआइ […]

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के कुछ ही दिन पहले डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की मुश्किलेंबढ़गयी हैं क्योंकि उनकी सहायक और उनके पति ने जिस लैपटॉप का साझा उपयोग किया, उसमें 650,000 से अधिक इमेल मिले हैं और एफबीआइ इनकी जांच करने वाली है.

मीडिया की खबरों में बताया गया है कि एफबीआइ को पिछले सप्ताह क्लिंटन की सहायक हुमा अबेदीन के इमेलों की जांच करने के लिए आवश्यक सर्च वारंट मिल गया है. यह ओबामा प्रशासन के पूर्ववर्ती कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं क्लिंटन द्वारा निजी सर्वर का इमेल के लिए इस्तेमाल किए जाने के मामले की जांच पुन:शुरू करने से संबंधित है.

इतनी अधिक संख्या में इमेल उस लैपटॉप में मिले हैं जिसका उपयोग पूर्व कांग्रेस सदस्य एंटनी वीनर और उनकी तलाकशुदा पत्नी हुमा अबेदीन ने किया.

अबेदीन हिलेरी के कथित इमेल मामले में जांच के दायरे में हैं और उन्होंने कांग्रेस की समिति के समक्ष हुई बहस में अपना पक्ष रखा है. वीनर के खिलाफ यौन संबंधी सामग्री फोन के जरिये भेजे जाने के मामले की जांच के दौरान एफबीआइ को इन इमेल के बारे में पता चला जिसके बाद एफबीआइ के निदेशक जेम्स कोमी ने कांग्रेस को हिलेरी के खिलाफ तीन माह पहले बंद कर दीगयी जांच फिर सेशुरू होने की सूचना दी.

हिलेरी के प्रचार अभियान दल ने इस कदम के उद्देश्यों पर सवाल उठाया है.

हिलेरी के प्रतिद्वन्द्वी डोनाल्ड ट्रंप ने कल कहा कि इतनी अधिक संख्या में इमेल का पाया जाना कुछबड़ी बात हो सकती है. उन्होंने कहा ‘‘ये वह 33,000 इमेल हो सकते हैं जो गायब थे. यह 20,000 या 15,000 हो सकते हैं.’ उनका इशारा उन इमेल के संबंध में था जो एफबीआइ के देखे जाने से पहले सर्वर से डिलीट कर दिए गए थे.

सर्च वारंट के साथ अब एफबीआइ अबेदीन के इमेल की जांच कर पता लगाएगी कि क्या इनका क्लिंटन के खिलाफ हुई जांच से कोई संबंध है.

डेमोक्रेट उम्मीदवार के प्रचार अभियान दल ने अपनी यह मांग दोहराई कि एफबीआइ मामले से संबंधी सभी जानकारी जारी करे. क्लिंटन के प्रतिद्वन्द्वी डोनाल्ड ट्रंप ने कल कहा था कि इतनी अधिक संख्या में इमेल का मिलनाबड़ी बात हो सकती है. उन्होंने कहा था कि शायद यह इमेल वह हैं जो गायब हो गए थे. उनका इशारा उन इमेल की ओर था जो एफबीआइ के देखने से पहले सर्वर से डिलीट कर दिए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें