सना : सउदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा विद्रोहियों के कब्जे वाले सुरक्षा मुख्यालय पर किए गए हवाई हमलों में दर्जनों कैदी और विद्रोही मारे गए. सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि कल लाल सागर बंदरगाह शहर होदीदा स्थित अल-जायदिया सुरक्षा मुख्यालय पर हवाई हमले किए गए. इमारत में दो जेल हैं, हमले में सुरक्षा कर्मियों समेत कई कैदी मारे गए हैं.
हुती विद्रोहियों के टीवी नेटवर्क अल-मसिराह ने कहा कि हवाई हमलों में 43 लोग मारे गए हैं, लेकिन तत्काल मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की जा सकती. शहर यमनी शिया हुती विद्रोहियों के नियंत्रण में है, जिन्होंने 2014 में अधिकतर उत्तरी क्षेत्र और राजधानी पर कब्जा कर लिया था.