10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली जुल्फों से रिझते हैं मर्द

भारत में काले और घने बालों की चाहत रखने वाली महिलाओं की तादाद हमेशा से ही ज्‍यादा रही है. परंपरागत रूप से यह माना जाता रहा है कि पुरुष महिलाओं के काले बालों को बेहद पसंद करते हैं. अब कुछ इसी तरह की मान्‍यता विदेशों में भी स्‍थापित होती नजर आ रही है. जहां तक […]

भारत में काले और घने बालों की चाहत रखने वाली महिलाओं की तादाद हमेशा से ही ज्‍यादा रही है. परंपरागत रूप से यह माना जाता रहा है कि पुरुष महिलाओं के काले बालों को बेहद पसंद करते हैं.

अब कुछ इसी तरह की मान्‍यता विदेशों में भी स्‍थापित होती नजर आ रही है. जहां तक अन्‍य देशों की बात है, वहां ऐसा मानना रहा है कि पुरुष सुनहरे बालों वाली महिलाओं के दीवाने होते हैं, लेकिन इससे इतर एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि मर्द काले बालों पर ज्यादा रीझते हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर की एक टीम ने भारतीय मूल के अनुसंधानकर्ता वीरेन स्वामी की अगुवाई में एक अध्ययन को अंजाम दिया, जिसमें एक महिला के बालों को बारी-बारी से काले, सुनहरे और लाल रंगों में रंगकर लंदन के नाइटक्लबों में भेजा गया और यह देखा गया कि हर बार कैसे मर्द उनका रुख करते हैं.

अनुसंधानकर्ताओं ने मर्दों से उस महिला को तीनों रूपों के बारे में पूछा गया. हालांकि महिला ने सबसे ज्यादा बार सुनहरे बाल बाले अंदाज में बातचीत की थी, लेकिन मर्दों ने काले बालों वाले रूप में उसे सबसे ज्यादा आकषर्क और तेज पाया.

स्वामी ने बताया कि इससे जाहिर होता है कि फैशन में अब बदलाव आया है. कई दशक पहले तक सुनहरे बाल खूबसूरती का पैमाना हुआ करते थे और अब इसकी जगह काले बाल ने ले ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें