18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को गार्जियन ड्रोनों की बिक्री कर सकता है अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका समुद्री निरीक्षण में काम आने वाले अत्याधुनिक हथियार रहित गार्जियन ड्रोनों के लिए भारत की ओर से किए गए अनुरोध पर एक सकारात्मक फैसला ले सकता है. यह खासतौर पर हिंद महासागर में समुद्री निरीक्षण के लिए हैं. अमेरिका का यह कदम उसके द्वारा जून में भारत को एक बडा रक्षा सहयोगी […]

वाशिंगटन : अमेरिका समुद्री निरीक्षण में काम आने वाले अत्याधुनिक हथियार रहित गार्जियन ड्रोनों के लिए भारत की ओर से किए गए अनुरोध पर एक सकारात्मक फैसला ले सकता है. यह खासतौर पर हिंद महासागर में समुद्री निरीक्षण के लिए हैं. अमेरिका का यह कदम उसके द्वारा जून में भारत को एक बडा रक्षा सहयोगी करार दिए जाने के बाद सामने आ रहा है. भारत को बडे रक्षा सहयोगी का दर्जा दिए जाने के कुछ सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी.

भारतीय नौसेना ने फरवरी में 22 उच्च स्तरीय एवं बहुत से अभियानों के संचालन में समर्थ मानवरहित गार्जियन विमानों की खरीद के लिए रक्षा मंत्रालय को एक आग्रह पत्र (एलओआर) भेजा था. अमेरिका सरकार ने इस पर कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भारत के अनुरोध पर अंतर एजेंसी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

पर्रिकर और कार्टर के बीच हुई थी महत्वपूर्ण चर्चा

सूत्रों के अनुसार, प्रशासन का मानना है कि ऐसी बडी सैन्य बिक्री को मंजूरी दिए जाने से ‘भारत और अमेरिका के रक्षा संबंध को पुख्ता करने’, दोनों सेनाओं के बीच ‘एक नये स्तर की सहजता’ लाने में मदद मिलेगी. इसे सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि निवर्तमान राष्ट्रपति की एशिया-प्रशांत की धुरी के लिए भी एक चिरस्थायी विरासत के रुप में देखा जाएगा. यहां अधिकारियों का मानना है कि प्रीडेटर गार्जियन यूएवी विमानों की बिक्री हिंद महासागर में भारत की समुद्री निरीक्षण की क्षमताओं को कई गुणा बढा देगी. हिंद महासागर एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका का एक प्रमुख उद्देश्य बन चुका है.

शीर्ष सरकारी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने समुद्री निरीक्षण से जुडी जरुरतें पूरी करने के लिए प्रीडेटर गार्जियन यूएवी पर विस्तृत चर्चाएं की थीं. पर्रिकर पिछले सप्ताह अमेरिका में थे और उन्होंने 29 अगस्त को पेंटागन में कार्टर के साथ बैठकें की थीं. सूत्रों ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि बैठक के दौरान कार्टर ने पर्रिकर को आश्वासन दिया कि वह ‘व्यवस्था के भीतर’ भारत के अनुरोध को खुद ‘आगे’ बढाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें