10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने की चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई बात

हांगझाउ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर में चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरीडोर भी शामिल था. इसके अलावा भारत ने एक बार फिर चीन को न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप्स (एनएसजी) में भारत की सदस्यता का मुद्दा […]

हांगझाउ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर में चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरीडोर भी शामिल था. इसके अलावा भारत ने एक बार फिर चीन को न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप्स (एनएसजी) में भारत की सदस्यता का मुद्दा उठाया.

जी 20 के नेताओं की बैठक से इतर मोदी और शी के बीच की यह बैठक आज सुबह हांगझोउ वेस्ट लेक स्टेट गेस्टहाउस में हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘‘हांगझोउ में पहली बैठक मेजबान के साथ हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की।’ दोनों नेताओं के बीच यह बैठक कई विवादित मुद्दों की पृष्ठभूमि में हुई है.
इन मुद्दों में पाकिस्तान के आतंकी संगठनों को संयुक्त राष्ट्र में सूचीबद्ध किए जाने, चीन द्वारा परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्यता रोकी जाने और 46 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का मुद्दा शामिल है. इन दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात ताशकंद में जून में आयोजित हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के दौरान हुई थी.
चीन भारत के कई अहम मुद्दों पर रोक लगाता रहा है जिसमें जैश-ए-मोहम्मद को यूएन से टेरर आउटफिट डिक्लेयर कराना है पिछली बार चीन ने इसमें रोड़ा अटकाया था. चीन साऊथ चाइना सी पर भारत का समर्थन चाहता है. जी 20 सम्मेलन में शामिल होने से पहले मोदी वियतनाम में थे और यहां से सीधे चीन पहुंचे. भारत इस मामले में अपना रुख स्पष्ट कर चुका है. पिछले कुछ महीने में भारत और चीन के रिश्ते ऐसे मोड़ पर पहुंचे हैं जहां दोनों का विश्वास एक दूसरे पर कम हुआ है. भारत ने अरुणाचल में सुखोई और ब्रम्होस तैनात किये जिस पर चीन ने आपत्ति जतायी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित शीर्ष विश्व नेताओं से बातचीत के लिए आज चीन के शहर हांगझोउ में है . मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हेलो हांगझोउ, जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन पहुंचे प्रधानमंत्री.’ ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री की यहां के अधिकारियों के साथ हाथ मिलाते हुए तस्वीर भी पोस्ट की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने मोदी के आगमन के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘हनोई में सुबह, हांगझोउ में रात।’ वियतनाम के दो दिवसीय दौरे के बाद मोदी यहां पहुंचे हैं और कल उनका चीन के राष्ट्रपति शी के साथ बातचीत का कार्यक्रम है. तीन महीने के भीतर दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात है. इससे पहले जून में उन्होंने ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से इतर मुलाकात की थी. मोदी और शी की कल की मुलाकात को दोनों देशों के संबंधों में आई कडवाहट को ध्यान में रखते हुए काफी सकारात्मक माना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें