11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख पद के तीसरे चुनाव में पुर्तगाल के गुटेरेस शीर्ष पर

संयुक्त राष्ट्र : पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून के बाद इस पद को संभालने के दावेदारों की दौड़ में सबसे आगे हो गए हैं. उन्होंने यहां आयोजित तीसरे मतदान में भी अपनी बढत बरकरार रखी है. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष पद पर किसी महिला के […]

संयुक्त राष्ट्र : पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून के बाद इस पद को संभालने के दावेदारों की दौड़ में सबसे आगे हो गए हैं. उन्होंने यहां आयोजित तीसरे मतदान में भी अपनी बढत बरकरार रखी है. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष पद पर किसी महिला के चुने जाने की उम्मीदें कमजोर पड रही हैं. कल 15 देशों की सदस्यता वाली सुरक्षा परिषद में तीसरे चरण का अनौपचारिक मतदान हुआ. इसमें गुटेरेस के पक्ष में 11 और विरोध में तीन मत पड़े. वहीं एक मत में कोई राय जाहिर नहीं की गई. ये अनौपचारिक मतदान तब तक जारी रहते हैं, जब तक कि कोई बहुमत के समर्थन वाला उम्मीदवार सामने नहीं आ जाता. इस उम्मीदवार के खिलाफ परिषद के किसी स्थायी सदस्य का वीटो नहीं होना चाहिए.

इसके बाद उस उम्मीदवार का नाम आधिकारिक तौर पर महासभा को भेजा जाता है. उसके सदस्य तब ऐतिहासिक तौर से उम्मीदवार को चुनते हैं. गुटेरेस 10 साल तक संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के उच्चायुक्त रहे हैं. वह पिछले दो चरणों के अनौपचारिक मतदान में भी सबसे आगे रहे. इस मतदान के जरिए सबसे बडा बदलाव यह रहा, कि स्लोवाकिया के विदेश मंत्री मीरोस्लैव लाजकैक खुद को मिले नौ मतों के साथ 10वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गए.

मीरोस्लैव के खिलाफ पांच मत पडे जबकि एक मत में कोई राय जाहिर नहीं की गई. संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों की ओर से विश्व के शीर्ष राजनयिक के चयन की प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी बनाने की मांग लगातार तेज हो रही है. इसी के साथ ही, इस पद पर किसी महिला को नियुक्त किए जाने की मांग भी बढ रही है. संयुक्त राष्ट्र के 70 साल के इतिहास में इसके महासचिव पद पर पुरुषों का ही कब्जा रहा है. हालांकि इस पद पर किसी महिला के चुने जाने की संभावनाएं धूमिल हो रही हैं क्योंकि इस दौड में आगे चल रहे उम्मीदवारों में फिलहाल कोई भी महिला नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें